योगी सरकार का भगीरथ प्रयास : संगम नोज पर स्नान के लिए हर घंटे दो लाख श्रद्धालुओं की सुविधा

UPT | महाकुम्भ

Jan 12, 2025 21:23

महाकुम्भ प्रयागराज में संगम स्नान का महत्व अत्यधिक है, और योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।

Prayagraj News : महाकुम्भ प्रयागराज में संगम स्नान का महत्व अत्यधिक है, और योगी सरकार ने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार ने संगम त्रिवेणी पर 2 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र का विस्तार किया है, जिससे अब श्रद्धालु सुगमता से स्नान कर सकेंगे। इस प्रयास से संगम नोज पर हर घंटे दो लाख श्रद्धालुओं को स्नान की सुविधा मिलेगी, जो कि महाकुम्भ के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

85 दिनों में संगम त्रिवेणी क्षेत्र का विस्तार
सिंचाई विभाग के यांत्रिक शाखा बैराज यांत्रिक खंड अनुरक्षण वाराणसी ने महाकुम्भ के स्नान पर्व से पहले मात्र 85 दिनों में यह कार्य संपन्न किया। इस प्रयास में 4 ड्रेजर मशीनों का उपयोग किया गया, जिनकी मदद से 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि को नदी के कटाव से बचाया गया और रिक्लेम किया गया। इस क्षेत्र के विस्तार से स्नान की सुविधा तीनों ओर से उपलब्ध हो गई, जिससे त्रिकोणीय क्षेत्र का निर्माण हुआ, जिसे संगम नोज कहा जा रहा है।

चार ड्रेजर मशीनों से नदी कटाव को रोका
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता उपेन्द्र सिंह ने बताया कि 2019 के महाकुम्भ में संगम नोज पर 50 हजार श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था थी, लेकिन नदी के कटाव के कारण अब तक इस क्षेत्र में काफी संकुचन हो गया था। 2025 के महाकुम्भ के लिए श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए, योगी सरकार ने संगम क्षेत्र का विस्तार करने का निर्णय लिया। इस प्रयास के तहत 26 हेक्टेयर भूमि का रिक्लेम किया गया है, जिससे संगम नोज की क्षमता को तीन गुना बढ़ाकर 2 लाख श्रद्धालुओं प्रति घंटे किया गया है।



स्नान के लिए क्षेत्र विस्तार
इस कार्य को 15 अक्टूबर 2024 से शुरू किया गया था और 7 जनवरी 2025 को इसे पूरा किया गया। तीन शिफ्टों में लगातार काम करते हुए बैराज यांत्रिक खंड ने यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया। इस दौरान कुल 7 लाख घन मीटर सिल्ट निकाली गई, जिसे शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक फैला दिया गया। इसके अतिरिक्त, 6 लाख घन मीटर बालू का भी उपयोग किया गया, जिससे घाटों का विस्तार हुआ और स्नान के लिए अधिक क्षेत्र उपलब्ध हो सका।

45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की तैयारी
सिंचाई विभाग ने इस कार्य में 1650 मीटर बालू की बोरियों का उपयोग किया, जिससे घाटों का विस्तार किया गया। इस विस्तार के साथ ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अधिकतम सुविधा प्रदान की गई है, जो कि योगी सरकार के भगीरथ प्रयास का हिस्सा है।

Also Read