Prayagraj News : UPPCS आंदोलन को लेकर DSP अंजली ने एक्स पर किया ये पोस्ट, यूजर ने सवाल खड़े किए तो देनी पड़ी सफाई

UPT | DSP Anjali

Nov 12, 2024 01:54

यूपीपीसीएस (UPPCS) आरओ/एआरओ (RO ARO) परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में हजारों छात्र संगम नगरी की सड़कों पर उतरे हुए हैं। सोमवार की...

Short Highlights
  • सोमवार की सुबह से प्रयागराज में चल रहा है जबरदस्त धरना-प्रदर्शन
  • इस मामले में डीएसपी पद पर तैनात अंजली कटारिया भी एक्स पर पोस्ट के जरिए लगाई छलांग
Prayagraj News : यूपीपीसीएस (UPPCS) आरओ/एआरओ (RO ARO) परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में हजारों छात्र संगम नगरी की सड़कों पर उतरे हुए हैं। सोमवार की सुबह से प्रयागराज में जबरदस्त धरना प्रदर्शन चल रहा है। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी अभ्यर्थियों के पक्ष में योगी सरकार पर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर भी आंदोलन छाया हुआ है। हालांकि, इस मामले में उत्तर प्रदेश में डीएसपी पद पर तैनात अंजली कटारिया भी एक्स पर पोस्ट के जरिए छलांग लगाई हैं।



सरकारी पद पर होने की वजह से उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए अभ्यर्थियों को ही नसीहत दी है लेकिन कुछ ऐसी भी बातें लिख दीं जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे उन्हें अभी से विश्वास है कि लोकसेवा आयोग झुकेगा और अभ्यर्थियों की मांग पूरी होगी। जब एक यूजर ने पूछ लिया आपने अभ्यर्थी के तौर पर पोस्ट लिखा है या अधिकारी के तौर पर? डीएसपी होते हुए भी अंजली कटारिया को लिखना पड़ा कि मैंने अभ्यर्थी के तौर पर लिखा है।

ये भी पढ़ें : Bareilly News : गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत

2016 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं अंजली 
अंजली कटारिया यूपी की 2016 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही आईआईटी मद्रास से बैचलर ऑफ साइंस भी किया है। इसके अलावा उन्होंने खुद 6 बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी है। डीएसपी अंजली ने प्रयागराज में चल रहे आंदोलन का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं 8 वर्ष अभ्यर्थी रही हूं और आपका दर्द भलीभांति समझती हूं। चाहे 2022 से ऑप्शनल हटा हो या 2018 से UPSC पैटर्न आया हो, UPPSC ने अभ्यर्थियों का तर्क माना है। इसलिए शांति और सम्मान से अपना तर्क रखें। यह भी लिखा कि आप अधिकारी के लिए प्रयासरत हैं ऐसे अराजकता का परिचय न दें।

ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार

अंजली की पोस्ट आते ही हजारों रीपोस्ट और कमेंट आने लगे। लोग तरह तरह से उन्हें निशाने पर लेने लगे तो कुछ लोग उनके पक्ष में भी तर्क रख रहे थे। हजारों लोगों के बीच अंजली ने केवल सिखा राजपूत को जवाब दिया। सिखा ने अंजली से मदद मांगते हुए लिखा था कि Madam please co operate with us. (मैडम कृपया हम लोगों का सहयोग करें) हम दंगाई नहीं हैं। अपने अधिकार के लिए सड़कों पर है हमें कोई शौक नहीं अपनी पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर आंदोलन करने की। हमारी मनःस्थिति को समझे, हमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।

इसके जवाब में डीएसपी अंजली ने लिखा कि मैं तो UPPCS चयन के आठ वर्ष बाद आज भी अभ्यर्थियों के बीच रहती हूं और उनकी भरसक मदद करती हूं। आपकी मांग जायज़ है लेकिन आप उचित माध्यम से उच्चस्तर पर तर्कसहित अपनी मांग रखिए। बैरिकेड तोड़ना, पुलिस से भिड़ना आदि अराजक बातें भावी अधिकारियों के लिए अशोभनीय हैं।

इस बीच अपने पहले पोस्ट पर सफाई देते हुए अनूप दूबे नामक यूजर को जवाब दिया कि मैंने अभ्यर्थी के तौर पर लिखा है। क्यूंकि अभ्यर्थी जीवन के अनुभव से मुझे पता है कि एक तरफ हजारों अभ्यर्थी चुपचाप आज घरों में तैयारी कर रहे होंगे और दूसरी तरफ कई स्वार्थी तत्व आपके प्रदर्शन में शामिल होंगे। बेहतर है कि एक नेतृत्व दल आपकी मांग उच्चस्तर पर रखें।

देर रात अंजली ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि अभ्यर्थी अगला लेख की मांगों को कोई नहीं नकार रहा। जो DCP साहब, ACP साहब, कोतवाल जी, दारोगाजी आपके साथ हैं वे भी अभ्यर्थी दौर से गुजरकर ही वहां पहुंचे हैं। और कल शायद आप उनकी जगह होंगे। आप अपने मुद्दे रखिए और अनशन को स्वार्थी तत्वों द्वारा हाईजैक मत होने दीजिएगा। 

Also Read