बरेली स्थित भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार...
Bareilly News : गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
Nov 11, 2024 23:47
Nov 11, 2024 23:47
अस्पताल से लौट रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर शोभाराम के रहने वाले मेंहदी हसन (65 वर्ष) अपने बेटे वलीहसन (35 वर्ष) के साथ भोजीपुरा के ही कस्बा जादौंपुर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती अपने बड़े पुत्र आरिफ की पत्नी को देखकर घर वापस लौट रहे थे। अटामांडा के पास हाईवे पर पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से दोनों पिता पुत्रों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : Bareilly News : गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
टैंकर छोड़ चालक हुआ फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मृतकों के परिवार वाले मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर पुलिस ने टैंकर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पंचायतनामा की कार्रवाई के पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय शव भिजवा दिए जाएंगे। मृतकों के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : अपहृत ढाई साल की बच्ची को 72 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
Also Read
21 Nov 2024 06:17 PM
अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें