महाकुम्भ में आग बुझाएंगे फायर फाइटिंग रोबोट : एडीजी ने परखीं तैयारियां, अग्निशमन विभाग ने कसी कमर

UPT | अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का एडीजी ने लिया जायजा

Nov 25, 2024 19:59

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया...

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अग्निशमन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने महाकुंभ मेला अग्निशमन मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आग से सुरक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और वाहनों की स्थिति की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की रिहर्सल भी देखी और तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

फायर फाइटिंग रोबोट का होगा उपयोग
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार इस बार का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ को "जीरो फायर इंसिडेंट" बनाना है। यदि फिर भी कोई अनहोनी घटित होती है तो विभाग के पास अत्याधुनिक उपकरण होंगे जो तुरंत आग पर काबू पाने में सक्षम होंगे। इस महाकुंभ में पहली बार फायर फाइटिंग रोबोट का उपयोग किया जाएगा, जो आग बुझाने में नई तकनीक का सहारा लेते हैं। ये रोबोट तंग और संकरी जगहों पर भी जा सकते हैं। जहां सामान्य अग्निशामक वाहन नहीं पहुंच पाते। इस प्रकार की तकनीक से आग लगने की स्थिति में त्वरित राहत संभव है।  



ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अग्निशामक उपकरणों और वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्य अग्निशामक अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि स्मोक एग्जास्टर, बैटरी ऑपरेटेड हाइड्रोलिक कटर, फायर हुक, और ट्रॉली माउंटेड हाई प्रेशर पोर्टेबल एक्सटिंग्युसर जैसे उपकरणों का डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया। इसके अलावा, एलीफेंट पार्किंग में विभिन्न प्रकार के अग्निशामक उपकरणों जैसे फोम टेंडर और आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, ताकि सभी कर्मचारियों को आपात स्थिति में कार्य करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके।

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
पद्मजा चौहान ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें मेला क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेंट और विद्युत कनेक्शन की वायरिंग को मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा अग्निशामक सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने मेस में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण में प्रमोद शर्मा, रविंद्र शंकर मिश्रा, अनुराग सिंह, सौरभ कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read