UPPSC परीक्षा विवाद : आंदोलन की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की नजर, आयोग के बाहर कम हुई भीड़

UPT | तीसरे दिन आंदोलन करते छात्र

Nov 13, 2024 13:21

आंदोलन की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस नज़र रख रही है। कल कुछ अराजक तत्वों ने कोचिंग का बोर्ड और बैरिकेडिंग तोड़ी थी। जिस पर 2 नामजद और 10 अज्ञात लोगो पर FIR दर्ज हुई थी।

Short Highlights
  • छात्रों के आंदोलन के तीसरे दिन लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन जारी
  • अराजकता फैलाने वाले 2 नामजद के साथ 12 की हुई गिरफ्तारी
Prayagraj News : नार्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे छात्रों की संख्या आज तीसरे दिन लोक सेवा आयोग पर काफी कम हो गई है। उधर पुलिस भी आंदोलन की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर नज़र रख रही है। मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने कोचिंग का बोर्ड और बैरिकेडिंग तोड़ी थी,  जिस पर 2 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद दोनों नामजद आरोपियों सहित कुल 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के कारण काफी संख्या में छात्र आंदोलन स्थल से कम हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आगे भी इसी तरह मामले में एफआईआर करके कार्रवाई करेगी।

आयोग पर तीसरे दिन प्रदर्शन जारी
आरओ/ एआरओ और पीसीएस प्री की परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया का विरोध कर रहे प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। आज भी प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर धरने पर बैठे हैं। छात्र लगातार नारेबाजी और ड्रम पीट का अपनी मांग आयोग को सुना रहे हैं। आज सुबह के वक्त पुलिस अफसरों ने एक बार फिर से छात्रों को समझा कर घर भेजने का प्रयास किया लेकिन छात्रों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगों को आयोग नहीं मानेगा वो सड़क पर ही दिन रात गुजारेंगे।


दो नामजद सहित 12 पर हुई एफआईआर 
आज सुबह से छात्रों की संख्या काफी कम हो गई है। करीब दो से ढाई सौ छात्र आयोग के गेट पर धरना दे रहे हैं। लोक सेवा आयोग की तरफ जाने वाली सभी रोड को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया है। मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा करने के बाद एक कोचिंग का पोस्टर फाड़ा था और पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था जिस पर पुलिस ने 2 नामजद छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया था FIR के बाद करीब 11 छात्रो को हिरासत में लिया गया है । 

ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा विवाद : प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष को गुमशुदा घोषित किया, ढूंढने वाले को 50 रुपये का इनाम
पुलिस ने किया छात्रों समझाने का प्रयास
बुधवार सुबह पुलिस के अफसरों ने आंदोलित छात्रों को फिर से समझाने का प्रयास किया और उन्हें धरना स्थल पर जाकर प्रोटेस्ट करने को कहा, लेकिन छात्रों ने पुलिस अफसरों की कोई बात नहीं मानी और आयोग के गेट पर धरना देते रहे। पुलिस की कार्रवाई के बाद से आयोग के गेट पर आज आंदोलन कर रहें छात्रों की संख्या में कमी आई है।

ये भी पढ़ें :छावनी में तब्दील हुआ आयोग परिसर, आज भीड़ बढ़ने की उम्मीद : प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन के दूसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रगान से की

Also Read