सहारनपुर में रेल हादसा टला : तीन पेंड्रोल क्लिप निकालकर ट्रैक पर रखे, जांच में जुटा रेलवे

UPT | symbolic image

Nov 15, 2024 17:00

सहारनपुर में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। गुरुवार रात रेलवे सुरक्षा एजेंसी की टीम को चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक की पेंड्रल क्लिप निकली हुई मिलीं...

Saharanpur News : सहारनपुर में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। गुरुवार रात रेलवे सुरक्षा एजेंसी की टीम को चेकिंग के दौरान शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक की पेंड्रल क्लिप निकली हुई मिलीं। ये क्लिप खोलकर ट्रैक पर ही रखी गई थीं। यदि यहां से ट्रेन गुजरती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन पेंड्रल क्लिप ट्रैक पर रखे
देशभर में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने के ऐसे प्रयासों की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। अब सहारनपुर के सरसावा में शाहजहांपुर रेलवे फाटक के पास ऐसा ही प्रयास किया गया। यहां अपलाइन के तीन पेंड्रल क्लिप खोलकर ट्रैक के ऊपर रख दिए गए। यदि ट्रेन यहां से गुजरती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।



गश्त पर निकली थी रेलवे सुरक्षा एजेंसी
यदि यहां से ट्रेन गुजरती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि गश्त पर निकली रेलवे सुरक्षा एजेंसी की टीम ने रूटीन गश्त के दौरान इन पेंड्रल क्लिप को समय पर देख लिया, जिससे दुर्घटना टल गई। टीम ने तुरंत फ्लैश संदेश के जरिए स्टेशन को सूचित किया कि सरसावा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में खंभा नंबर 199 के पास ट्रैक पर किसी ने साजिश की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

सभी ट्रेनों को अलर्ट किया गया
तीन पेंड्रल क्लिप खोलकर पटरी पर रखे जाने की सूचना के फ्लैश होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत इस अपलाइन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को अलर्ट किया गया। मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया और इसी रूट पर आ रही एक मालगाड़ी को रोककर ट्रैक को ठीक किया गया। आरपीएफ ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और साजिश के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

जानें क्या बोले डीआरएम
अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह ने बताया कि सरसावा में ट्रैक पर पेंड्रल क्लिप रखी हुई मिलीं। गनीमत रही कि समय रहते इसे देख लिया गया और कोई दुर्घटना नहीं हुई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने कहा कि पेंड्रल क्लिप किसने रखीं, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ट्रैक पर क्लिप रखने की मंशा स्पष्ट हो सकेगी। प्रथम दृष्टया, इसे साजिश के रूप में ही देखा जा रहा है।

Also Read