Saharanpur News : अधीक्षण अभियंता बोले-बिजली बिल न मिले तो घर में आग लगा दो, PVVNL एमडी ने कर दिया निलंबित

UPT | सहारनपुर।

Nov 13, 2024 21:52

अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल ने आनलाइन वीसी में कहा कि अगर बंद मकानों से बिल नहीं वसूला जा रहा तो घर में आग लगा दो। अधीक्षण अभियंता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

Short Highlights
  • ऑनलाइन वीसी के दौरान अधीक्षण अभियंता धीरज कुमार जयसवाल ने दिया विवादित बयान
  • एमडी ने उपभोक्ताओं के प्रति अमर्यादित व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कर दिया निलंबित 
  • बोले अधीक्षण अभियंता- बिजली बिल वसूलने का बनाया जाता है दबाव 
Saharanpur News : सहारनपुर में विद्युत विभाग के एक अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल ने ऑनलाइन वीसी के दाैरान अपने अधीनस्थों को बिजली बिल वसूली करने को लेकर विवादित बयान दे दिया। अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल ने आनलाइन वीसी में कहा कि अगर बंद मकानों से बिल नहीं वसूला जा रहा तो घर में आग लगा दो। अधीक्षण अभियंता का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने तुरंत एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता धीरज जयसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

पीवीवीएनएल की तरफ से जारी किए गए बयान
पीवीवीएनएल की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि सहारनपुर में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान धीरज कुमार जायसवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम सहारनपुर द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। प्रकरण का वीडियों वायरल होने पर, प्रबन्धन द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है। जिसके अनुक्रम में, प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आईएएस द्वारा धीरज कुमार जायसवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम सहारनपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

पूर्व में भी वर्चुअल माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठकों
इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पूर्व में भी वर्चुअल माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठकों में अवगत कराया गया है कि अधिकारी/कर्मचारी उपभोक्ताओं के प्रति नैतिक, सौम्य आचरण एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग सुनिश्चित करें। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि निगम के लिये उपभोक्ता सर्वोपरि हैं। उपभोक्ताओं के प्रति सही आचरण न करने तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर, अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाब देही सुनिश्चित की जाएगी।

आदेशों की अवहेलना, उपभोक्ताओं के प्रति अमर्यादित व अभद्र भाषा का प्रयोग
आदेशों की अवहेलना, उपभोक्ताओं के प्रति अमर्यादित व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर, कड़ी से कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाऐगी। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान धीरज कुमार जायसवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय सहारनपुर द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के प्रति अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। प्रकरण का वीडियों वायरल होने पर, प्रबन्धन द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया है। 

Also Read