Muzaffarnagar News : सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत, शुक्रताल मेले में कागज देकर लौट रहे थे, चालक गिरफ्तार

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 12, 2024 19:12

मुजफ्फरनगर में देर रात भैंसा बुग्गी की टक्कर लगने से एक होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड शुक्रताल मेले में कागज देकर लौट रहा था। होमगार्ड...

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में देर रात भैंसा बुग्गी की टक्कर लगने से एक होमगार्ड की मौत हो गई। होमगार्ड शुक्रताल मेले में कागज देकर लौट रहा था। होमगार्ड की उम्र 53 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भैंसा-बुग्गी चालक को हिरासत में ले लिया। भैंसा-बुग्गी भी पुलिस ने अपने कब्जे में कर ली है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



सीओ भोपा डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि होमगार्ड मनोज कुमार पुत्र कैलाश निवासी सिकन्दरपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर थाना भोपा पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि 11-12 नवंबर रात्रि को मनोज कुमार शुक्रताल मेले से जरूरी कागजात देकर वापस आ रहे थे। तभी भैंसा बुग्गी द्वारा उन्हें युसूफपुर चौराहे के पास टक्कर मार दी गई।

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था

उपचार के दौरान मौत
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल मनोज को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना भोपा पुलिस ने भैंसा बुग्गी को कब्जे में लिया। भैंसा बुग्गी चालक को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। होमगार्ड का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...
 

Also Read