वाराणसी में गैस एजेंसी में डकैती : चाकू की नोक पर सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया, 147 भरे सिलेंडर लूट ले गए बदमाश

UPT | वारदात के बाद मौके पर मौजूद पुलिस

Dec 01, 2024 14:08

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव में शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी के गोदाम में डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में बदमाशों ने गैस एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और लगभग 147 भरे हुए गैस सिलेंडर लूटकर फरार हो गए।

Varanasi News : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड चौकी क्षेत्र के छतेरी मानापुर में इंडेन ग्रामीण गैस एजेंसी के गोदाम में अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और करीब 147 भरे हुए गैस सिलेंडर लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस, एसीपी और गोमती जोन के डीसीपी मौके पर पहुंचे और  जांच शुरू कर दी।

बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के छतेरी मानापुर में राजीव कुमार त्रिपाठी की ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी पर शनिवार देर रात दस से अधिक बदमाश पहुंचे। वहां तैनात गार्ड को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद 147 भरे सिलेंडर लूटकर फरार हो गए। घायल गार्ड प्रमोद कुमार तिवारी (48 वर्ष) और सीता राम पाल (70 वर्ष) बताए जा रहे हैं।  

घायल गार्डों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
घटना की जानकारी लोगों को रविवार सुबह मिली। स्थानीय नागरिकों ने दोनों घायल गार्डों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

केस दर्ज, जांच के लिए गठित की टीमें 
डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ पांच और टीमें बनाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना में कितने लोग शामिल हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read