जहुराबाद विधायक एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोक निर्माण विभाग में चल रहे घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Dec 13, 2024 18:43
जहुराबाद विधायक एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोक निर्माण विभाग में चल रहे घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Ghazipur News : जहुराबाद विधायक एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने लोक निर्माण विभाग में चल रहे घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि ठीक से जांच हुई तो दर्जनों अभियंता जेल जा सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को आधा दर्जन से अधिक पत्र भेज कर खलबली मचा दी है।
पत्र में 22 ठेकेदारों का फॉर्म का जिक्र
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच ठीक से हो गई तो जेई, एई के साथ एक्स ईएन तक जेल में होंगे। बताया जाता है कि जनपद में कई सड़कों की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि आम आदमी भी उसकी गुणवत्ता का बखान कर रहा है। मजे की बात यह है कि ठेकेदार का भुगतान भी कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि करीब डेढ़ सौ से अधिक की परियोजनाओं की जांच होगी। राजभर द्वारा लिखे गए पत्र में 22 ठेकेदारों का फॉर्म का जिक्र है।
ये भी पढ़ें : गोरखपुर में ढाई घंटे चला मजदूरों का हंगामा : चार महीने से मजदूरी न मिलने से नाराज, कुलपति ने एसएसपी को लगाया फोन
बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी
इस बाबत मंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्र लिखा गया है। पहली बार 21 नवंबर को दो पत्र मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग को लिखा था। जिसमें 12 ठेकेदारों के फॉर्म का जिक्र था। जबकि 10 दिसंबर को दूसरा पत्र लिखा गया था। जिसमें छः ठेकेदारों के फॉर्म का उल्लेख किया गया है। मंत्री की ओर से लिखे गए सभी पत्रों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गाज़ीपुर लोक निर्माण विभाग के सभी पत्रों में विभिन्न फॉर्मो व ठेकेदार की ओर से जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसमें निम्न स्तरीय गुणवत्ता व अंडर साइज निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। यह किसी भी दशा में उचित नहीं है। उन्होंने संबंधित 22 फार्म का जिक्र करते हुए वर्ष 2023- 24 में हुए निर्माण कार्य व वर्तमान में चल रहे कार्यों की तक जांच करने की मांग की है। बताया जाता है कि इसके बाद भी सभी ठेकेदार मंत्री के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विदित हो कि पीडब्ल्यूडी के पूर्व एक्स ईएन ने भी बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी की थी, जिसकी चर्चा पूरे जनपद में है। वहीं अब नए एक्सईएन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में नए प्रतिमान : सीएम याेगी बोले- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से सफल हुआ था कुंभ 2019