Varanasi News : आठ साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, जानें कैसे हुई दिल दहलाने वाली वारदात...

UPT | मृतक महिरा का फाइल फोटो।

Dec 25, 2024 15:23

रामनगर क्षेत्र में आठ साल की बच्ची की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंक दिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्ची का हाथ पैर रस्सी से बांधकर फेंका गया था। बच्ची मंगलवार की रात घर से दुकान सामन लेनी गई थी। वह जब काफी...

Varanasi News : रामनगर क्षेत्र में आठ साल की बच्ची महिरा की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंक दिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्ची का हाथ पैर रस्सी से बांधकर फेंका गया था। बच्ची मंगलवार की रात घर से दुकान सामन लेनी गई थी। वह जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन खोजने निकले, पर महिरा का कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली ईशान सोनी, रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच। 

क्या है पूरा मामला
रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी आठ साल की बच्ची महिरा मंगलवार शाम घर से पास के दुकान पर मच्छर भगाने वाला क्वाइल लेने गई थी। करीब एक घंटा बाद बच्ची जब वापस नहीं आई तो परिजन दुकान पर पहुंचे। दुकानदार ने बताया कि वो तुरंत समान ले कर चली गई। रात 9 बजे के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका जताने लगी। रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन बच्ची नहीं मिली। आखिर बुधवार की सुबह बोरे में बंद उसकी लाश मिली।

रातभर तलाशते रहे परिजन
पिता ने बताया बच्ची की मां ने दुकान जाने से उसे मना किया, लेकिन वह पोलाव शहीद मजार के पास से मच्छर भगाने वाला क्वाइल लाने के लिए चली गई। जिसके बाद से उसका पता नहीं चला। आसपास ढूंढने के अलावा पूर्व प्रधान, पार्षद समेत पुलिस को भी बेटी के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद रातभर हर जगह तलाश करते रहे। सुबह भी परिजन थाने पर गए। तभी पुलिस को किसी ने फोन किया। बताया कि बोरी में बच्ची का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव उनकी बेटी का ही निकला। उसके हाथ, पैर और शरीर रस्सी से बांधकर बोरी में भरे थे। शरीर पर कई जगह खून लगा था। उसे बेरहमी से तोड़-मरोड़कर प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था और बाउंड्री के अंदर कूड़े के पास फेंका गया था।

पुलिस के खिलाफ गुस्सा
परिजनों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा। बच्ची के परिवार वाले पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन करने लगे। बच्ची के शव लेकर परिजन घेरकर बैठ गए। पोस्टमॉर्टम के लिए शव पुलिस को नहीं ले जाने दिए। परिजनों का आरोप है कि रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी, अगर पुलिस समय पर एक्टिव हो जाती तो उसकी जान बच सकती थी।

Also Read