जौनपुर में पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव : सीमावर्ती चौकियों से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला

UPT | पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा

Jul 30, 2024 14:41

बलिया के अवैध वसूली मामले का असर जौनपुर में भी देखने को मिल रहा है। एसपी ने जिले के थानों की सीमावर्ती पुलिस चौकियों से सैकड़ों पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है।

Jaunpur News : जौनपुर में पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जिले की सीमावर्ती पुलिस चौकियों से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है। यह कार्रवाई बलिया जिले में हाल ही में सामने आए अवैध वसूली के मामले के मद्देनजर की गई है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

बलिया जिले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) द्वारा की गई जांच में नरही थाने की एक चौकी से अवैध वसूली का गंभीर मामला प्रकाश में आया था। इस घटना के बाद शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। इसी घटनाक्रम का प्रभाव अब जौनपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है।

अवैध वसूली की शिकायतों पर गंभीर
एसपी शर्मा ने बताया कि जौनपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अक्सर अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए और नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत यह व्यापक स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम न केवल अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, बल्कि पुलिस बल में ताजगी लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से भी उठाया गया है।

इन थानों की चौकियों से पुलिसकर्मियों को हटाया 
  • सरपतहां से 6
  • शाहगंज से 4
  • गौराबादशाहपुर से 9
  • केराकत से15 
  • चन्दवक से 28
  • रामपुर से 3
  • मीरगंज से 5
  • बदलापुर से 6
  • महराजगंज से 5
स्थिति पर कड़ी नजर रखेगा पुलिस प्रशासन
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी इसी तरह के कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। यह कार्रवाई न केवल जौनपुर, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक संदेश है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read