महाकुंभ में जाने के लिए नहीं होगा भटकना : काशी की तर्ज पर अस्थायी बस अड्डे का मॉडल पूरे यूपी में होगा लागू, ऐसे उठाए लाभ

UPT | अस्थायी बस अड्डे का मॉडल

Jan 13, 2025 17:24

हरहुआ स्थित कृषक इंटर कॉलेज में स्थापित अस्थायी बस अड्डे का मॉडल पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। यह अनूठा प्रयोग महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले 50 दिवसीय आयोजन के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है...

Varanasi News : कुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। यूपी के कई जिलों में नई योजनाएं और मॉडल लाए गए हैं, वहीं एक और मॉडल लागू होने जा रहा है जहां पूरे प्रदेश में अस्थायी बस डिपो मॉडल लागू किया जाएगा, जिसके तहत अलग-अलग जिलों में बस डिपो बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में हरहुआ स्थित कृषक इंटर कॉलेज में स्थापित अस्थायी बस अड्डे का मॉडल पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। यह अनूठा प्रयोग महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले 50 दिवसीय आयोजन के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी जनपदों में इसी तरह के अस्थायी बस अड्डे स्थापित करने का निर्देश दिया है।

100 बसों का होगा संचालन
काशी कृषक इंटर कॉलेज में स्थापित इस अस्थायी बस अड्डे से प्रयागराज तक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 100 निजी बसों की व्यवस्था की गई है। यात्रियों से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों के समान ही किराया लिया जाएगा, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा।

इन सुविधाओं से लैस होंगे  
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए बस अड्डे पर अस्थायी शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के लिए कंबल और अलाव की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक चिकित्सक दल भी तैनात किया गया है, जो आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान कर सकेगा।

सुरक्षा और सेवा को ध्यान में रखा गया
यात्रियों की सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, ऑटो चालकों के लिए विशेष वर्दी की व्यवस्था की गई है। सभी चालक एक समान रंग की वर्दी पहनेंगे, जिस पर "सुगम महाकुंभ, सुरक्षित परिवहन" का बिल्ला  होगा। इस व्यवस्था को और भी व्यापक बनाते हुए, कैंट स्टेशन से संचालित 25 ऑटो चालकों को भी वर्दी दी गई है।

Also Read