Varanasi News : हजरत अली की यौम ए पैदाइश पर निकाला गया जुलूस, दरगाह फातमान सेमिनार में शामिल होंगे सभी धर्म गुरु

UPT | जुलूस में शिया समुदाय के लोग शामिल

Jan 14, 2025 13:42

वाराणसी में शिया समुदाय द्वारा हजरत अली की यौम ए पैदाइश के मौके पर भव्य जुलूस और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोग शामिल हुए और पूरे शहर में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।

Varanasi News : वाराणसी में मंगलवार को हजरत अली की यौम ए पैदाइश (13 रजब) का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजरत अली, जो पैगम्बर मोहम्मद साहब के दामाद और शिया मुसलमानों के पहले इमाम थे, की यौम ए पैदाइश (13 रजब) के अवसर पर शिया समुदाय द्वारा एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस वाराणसी के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए है।

मौला अली की शान में कसीदे पढ़े
जुलूस की शुरुआत मैदागिन स्थित टाउनहाल से हुई, जहां से इसे हजरत अली कमेटी के सदस्यों द्वारा दरगाह फातमान तक ले जाया गया। इस जुलूस में हजारों लोग शामिल थे, जो ‘मुबारक हो.. मुबारक हो.. अली मुबारक हो’ के नारे लगा रहे थे। जुलूस का मार्ग दालमंडी, नई सड़क, शेख सलीम फाटक, कालीमहल, पितरकुंडा होते हुए लल्लापुरा स्थित फातमान तक था। जुलूस के दौरान शिया समुदाय के लोग मौला अली की शान में कसीदे पढ़ रहे थे। इस कार्यक्रम का एक विशेष हिस्सा नीचीबाग गुरुद्वारे पर हुआ, जहां जुलूस के स्वागत के लिए मुख्य ग्रंथि ने सभी को शर्बत पिलाया। इस दौरान अन्य धार्मिक स्थल भी इस जुलूस का स्वागत करने में शामिल हुए। 

जुलूस के बाद होगा सेमिनार का आयोजन
जुलूस के आयोजन सचिव हाजी फरमान हैदर ने बताया कि यह जुलूस इस साल अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। जुलूस के बाद, एक सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश भर के उलेमा और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित होंगे। इस सेमिनार में संकटमोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्रा, फादर यूजीन जोसफ सहित कई प्रमुख धर्मगुरु शिरकत करेंगे। 

Also Read