Varanasi News : महाकुंभ को लेकर वाराणसी नगर निगम ने की तैयारी पूरी, सेल्टर होम से लेकर गंगा यात्रा तक की व्यवस्था

UPT | नगर आयुक्त अक्षय वर्मा जानकारी देते हुए।

Jan 13, 2025 20:25

प्रयागराज में आज सोमवार से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। जिसमें करीब एक करोड़ से अधिक लोग पहले दिन स्नान किए हैं। प्रयागराज के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ काशी एवं अयोध्या...

Varanasi News : प्रयागराज में आज सोमवार से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। जिसमें करीब एक करोड़ से अधिक लोग पहले दिन स्नान किए हैं। प्रयागराज के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ काशी एवं अयोध्या भी जाएगी। वाराणसी नगर निगम के अनुसार करीब 20 करोड़ के ऊपर श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ एवं मां गंगा की आरती देखने के लिए भी पहुंचेंगे। इसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयार की गई है। हेल्प लाइन डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया है। शेल्टर होम, बस स्टेशन, ई रिक्शा स्टैंड एवं ऑटो नावों के लिए रेट निर्धारित किया गया है। जिसके कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।




वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेला को देखते हुए प्रयागराज की तरह वाराणसी को भी सजाया गया है। श्रद्धालुओं के बढ़ते दृष्टि अंतर्गत कई तरह के कार्य किया जा रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग, सामान्य अभियंत्रण विभाग, जलकल विभाग सहित अन्य विभागों के संयुक्त क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैयार की गई है। जो 24 घंटे सातों दिन कार्य करेगी। सभी क्यूआरटी दशाश्वमेध जोन पर कैंप करेगी। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल समस्याओं का निस्तारण करेगी।

ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी

प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिसमें दो महीने के अंदर 20 करोड़ लोग पहुंचने वाले हैं। इनकी सुविधा के लिए श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन डेस्क कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया गया है। यह कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में कार्य करेगी। यहां प्राप्त शिकायतों को तत्काल कार्मिकों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएंगे।
  ये भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : विरोध को दरकिनार कर टेंडर जारी, उपभोक्ता परिषद बोला- लीगल वैधता नहीं, बच्चों का खेल बंद करे प्रबंधन
   शेल्टर होम रैनबसेरा की उपलब्धता 
वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं के नगर निगम द्वारा 20 से अतिरिक्त अस्थायी रैनबसेरा तैयार किया गया है। जो सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। नगर निगम द्वारा पूर्व से 13 स्थायी और आठ अस्थायी शेल्टर होम, रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 41 होम रैनबसेरा संचालित किया जा रहा है।

ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा एवं नाव के लिए रेट लिस्ट तय
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए 20 नए ई रिक्शा स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड की स्थापना की गई है, पूर्व से नगर निगम द्वारा 24 की रिक्शा स्टैंड एवं ऑटो रिक्शा स्टैंड का संचालन किया जा रहा था । जो बढ़कर कल 44 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसको लेकर श्रद्धालुओं के लिए रेट लिस्ट तय कर दी गई है। नाव की बात की जाए तो कई चरण से वार्ता कर नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक मैक्सिमम रेट फिक्स कर दी गई है। जिससे किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

Also Read