Jaunpur News : डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया व्यापक निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

UPT | जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे।

Dec 08, 2024 17:41

जौनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, लेक्चर थियेटर सहित लगभग सभी ब्लॉकों का निरीक्षण किया।

jaunpur News : जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एकेडमिक ब्लॉक, लेक्चर थियेटर सहित लगभग सभी ब्लॉकों का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक से निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य की गति बढ़ाकर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 


ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश
जिलाधिकारी  ने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की योजना बनाकर अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए।  इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों से बातचीत करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, स्टाफ तथा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Also Read