जौनपुर के दुगोली गांव में बिजली चेकिंग टीम पर हमला : आरोपी के खिलाफ विद्युत चोरी और मारपीट का मामला दर्ज

UPT | जौनपुर के दुगोली गांव में बिजली चेकिंग टीम पर हमला

Jan 05, 2025 18:21

जौनपुर जिले के बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दुगोली गांव में दो दिन पहले बिजली चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया गया...

Jaunpur News : जौनपुर जिले के बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दुगोली गांव में दो दिन पहले बिजली चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया गया। आरोप है कि एक दबंग ग्रामीण ने अवैध रूप से बिजली की कटिया डालकर बिजली का उपयोग किया था और जब बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी करने के लिए गांव में प्रवेश किया तो उस व्यक्ति ने विरोध में टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम पर ईंट पत्थर फेंक कर हमला किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बिजली कर्मचारियों को पीटा
बदलापुर विद्युत उपखंड की टीम छापेमारी के लिए  दुगोली गांव पहुंची और आरोपी विजेंदर कुमार के घर के पास पहुंचकर उसकी अवैध विद्युत कनेक्शन की जांच की तो वह भड़क गया और बिजली विभाग के कर्मचारियों से उलझने लगा। आरोपी ने विद्युत कर्मचारियों से गाली-गलौच करते हुए उन्हें लाठी-डंडों से पीटने की कोशिश की। जब टीम ने विरोध किया और बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उनकी ओर ईंट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एसडीओ नितिन कुमार ने घटना के बाद तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और आरोपित विजेंदर कुमार के खिलाफ तहरीर दी। आरोपी पर विद्युत चोरी अधिनियम और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 



पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि एसडीओ की तहरीर पर आरोपी विजेंदर कुमार के खिलाफ विद्युत चोरी, मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

Also Read