महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन ने खास तैयारी की है। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इस गिरफ्तारी ने कई सवाल उठाए हैं कि क्या ये संदिग्ध महाकुंभ से जुड़ी किसी खतरनाक साजिश का हिस्सा थे? रेलवे सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।