Varanasi News : सिद्धेश्वर मंदिर खुलवाने के लिए सनातन रक्षक दल ने किया शंखनाद, अफसरों को चेताया

UPT | शंखनाद करते सनातन रक्षक दल के सदस्य।

Jan 06, 2025 16:52

वाराणसी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगभग 250 साल पुराना एवं 40 वर्षों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को खुलवाने एवं पूजा पाठ शुरू करने की मांग को लेकर लगातार 23 दिनों से मांग की जा रही है। इसको लेकर सनातन रक्षक दल द्वारा जिलाधिकारी...

Varanasi News : वाराणसी के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगभग 250 साल पुराना एवं 40 वर्षों से बंद सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को खुलवाने एवं पूजा पाठ शुरू करने की मांग को लेकर लगातार 23 दिनों से मांग की जा रही है। इसको लेकर सनातन रक्षक दल द्वारा जिलाधिकारी एवं कमिश्नर से मंदिर खुलवाने की मांग की थी। इसी को लेकर गोदौलिया चौराहे पर शंखनाद कर मंदिर खुलवाने की मांग की गई। लोगों का कहना था कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानेगा तो वे अफसरों के घर जाकर शंखनाद करने का काम करेंगे।

प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की पूजा पाठ शुरू करने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने शंखनाद किया। इस दौरान सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने सात दिनों की मोहलत मांगी थी, पर 23 दिन हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

18 मंदिर बंद हैं
अजय शर्मा ने बताया कि प्रशासन के विरोध में गोदौलिया चौराहे पर शंखनाद किया गया है। जरूरत पड़ी तो वे अधिकारियों के घरों में जाकर शंखनाद करेंगे। पेपर में साफ हो गया है कि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर किसी की संपत्ति नहीं है, फिर भी मंदिर नहीं खोला गया है। उन्होंने कहा कि 18 मंदिर बंद है। एक मंदिर नहीं खुल रहा है।

Also Read