ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगलवार : अयोध्या धाम से लेकर गांवों और कस्बों में भजन-कीर्तन के साथ हुए भंडारे

अयोध्या धाम से लेकर गांवों और कस्बों में भजन-कीर्तन के साथ हुए भंडारे
UPT | भंडारे का आयोजन का किया गया।

Jun 12, 2024 00:59

सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने परंपरागत रूप से रिकाबगंज चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में संत महंत भी शामिल हुए। पवन पांडेय व सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

Jun 12, 2024 00:59

Ayodhya News : ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर अयोध्या धाम, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भंडारे की धूम रही। कहीं सुंदरकांड का पाठ तो कहीं भजन कीर्तन औऱ साउंड सिस्टम से भक्ति की बयार दिनभर बहती रही। शहर में लगभग सभी चौराहा पर आयोजित किया गया भंडारा जिसमें कहीं कहीं महापौर गिरीशपति त्रिपाठी खुद हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने परंपरागत रूप से रिकाबगंज चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में संत महंत भी शामिल हुए। पवन पांडेय व सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इसी तरह शहर के नाका तिराहा स्थित श्री मरी माता मंदिर में राजेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान बजरंग बली के चित्र पर माल्यापर्ण कर आरती-पूजन किया। मंदिर के पुजारी चंचल दास ने रामनामी ओढ़ा कर माला पहना कर स्वागत किया सभी के मंगल कामना के लिए हवन पूजन किया।  भक्तो में प्रसाद  वितरण किया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, उग्रसेन मिश्रा, वेद सिंह कमल, अवधेश तिवारी, रंजन पंडित, रामजी पांडेय, निखलेश, अप्पू, सन्नी, मास्टर आकाश, विकास , रोहित, शालू, सुमन , मोहन संगतानी आदि शामिल रहे।

प्रवर अधीक्षक डाकघर की ओर से भंडारे का आयोजन
प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या कार्यालय की ओर से पोस्टल कालोनी स्थित मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ के साथ विशाल भंडारा मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव के विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ। इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, डाक निरीक्षक राजेश्वर दूबे, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर वर्मा, आदि के साथ हजारों श्रीधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । 

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शर्बत वितरित किया 
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिष्ठान राजपूत पेट्रोल पंप पर राहगीरों को शर्बत वितरण कराया गया हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन करके शर्बत वितरण प्रारम्भ किया गया। राजेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शरबत वितरण का कार्यक्रम हमारे संगठन द्वारा किया और हनुमान जी की कृपा पूरे अयोध्या वासियो पर बनी रहे और हनुमान जी सबका कल्याण करें इस अवसर पर अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यभान सिंह,अयोध्या महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह जनौरा, नगर सचिव सुरेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,शिवप्रताप सिंह,विपिन सिंह, राधेश्याम सिंह,अशोक कुमार सिंह सहित पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शर्बत वितरण कार्य मे श्रमदान किया। 

भक्तों ने भंडारे का प्रसाद चखा
इसी तरह थाना क्षेत्र इनायत नगर की प्रमुख बाजारों बारून, चमनगंज,कुचेरा इनायत नगर, मिल्कीपुर, अस्थना, कुमारगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पीपल व बरगद के पेड़ के नीचे जगह-जगह हनुमान भक्तों के द्वारा शरबत पिलाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया । इनायत नगर बाजार में स्थित ओम इलेक्ट्रॉनिक्स के तत्वावधान में भक्तों को विभिन्न कंपनियों के शीतल पेय पिलाकर अपने सेवा भाव को प्रदर्शित किया वहीं स्थानीय लोग सेवा भाव के इस नए चलन की चर्चा करते रहे। अस्थना में भंडारा का आयोजन करने वाले संतोष कुमार ने बताया कि यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है।  

Also Read

रौनाही थाना क्षेत्र में बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास

26 Jul 2024 09:30 PM

अयोध्या Ayodhya News : रौनाही थाना क्षेत्र में बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास

वर्ष 2019 में रौनाही क्षेत्र में बियर के सेल्स मैन प्रहलाद यादव उसके साथी रमेश यादव के खाने में जहर देकर नृशंस हत्या करने के बहुचर्चित मामले में दोष सिद्ध दो अभियुक्तों अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ पवन व शिवशंकर श्रीवास्तव को आजीवन कारावास से दंडित किया है। साथ ही जहर देने की धारा... और पढ़ें