प्रथम बड़ा मंगलवार : जगह-जगह आयोजित किए गए विशाल भंडारा, भक्तों में वितरित किए गए प्रसाद

जगह-जगह आयोजित किए गए विशाल भंडारा, भक्तों में वितरित किए गए प्रसाद
UPT | अयोध्या।

May 28, 2024 20:44

अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी हो या श्रीरामलला का धाम अथवा अन्य हनुमान मन्दिर सभी जगह बड़े मंगल पर पूजन, कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ...

May 28, 2024 20:44

Ayodhya News : आसमान से बरस ही आग भी प्रथम बड़े मंगल पर भक्तों की आस्था और उल्लास के आगे ठंडी पड़ गई। अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी हो या श्रीरामलला का धाम अथवा अन्य हनुमान मन्दिर सभी जगह बड़े मंगल पर पूजन, कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ बाजारों में आस्थावानों ने भंडारे का आयोजन किया। कहीं शर्बत तो कहीं चने चावल, पूड़ी सब्जी या छोले चावल प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए।

ज्येष्ठ माह के  प्रथम मंगलवार पर चौक लाइट गेट स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजक दोपहरिया क्लब गुप्तार घाट के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि सुबह हनुमान जी के मंदिर पर विशेष पूजा अर्चन कर किया गया । इस दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा हनुमान जी को चुनरी उड़ा कर भंडारे का शुभारंभ किया गया । नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे में आए श्रद्धालुओं को लस्सी, पनीर पुलाव सहित पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया । इस दौरान बजरंगबली के नारों से गूंजता रहा आयोजन स्थल भंडारे के दौरान अजीत सिंह ,शिवकुमार सिंह, विवेक सिंह, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह चंदन शुभम सिंह ,तेजस सिंह, यश सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सुप्रीत कपूर शोभित कपूर सचिन , सरीन नरेश जायसवाल अभिषेक मिश्रा गगन जैसवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Also Read

दो किलोमीटर तक बिखरेगी रामायण युग की आभा, छह देशों की रामलीला होगी आकर्षण का केंद्र

18 Oct 2024 09:50 AM

अयोध्या अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी : दो किलोमीटर तक बिखरेगी रामायण युग की आभा, छह देशों की रामलीला होगी आकर्षण का केंद्र

अयोध्या में इस वर्ष के दीपोत्सव के लिए तैयारियों तेज कर दी गई है। दीपोत्सव का यह पर्व अयोध्या के अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को और भी भव्यता प्रदान करेगा। अयोध्याधाम की... और पढ़ें