अंबेडकरनगर के शहजादपुर पुलिस चौकी में हाल ही में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें पुलिसकर्मियों के बीच अवैध वसूली के पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
पुलिस चौकी में हो रही थी वसूली पर चर्चा : अधिकारी ने पूछा- मिल वाले ने कितना दिया?, वीडियो वायरल होने से हड़कंप
Sep 11, 2024 18:35
Sep 11, 2024 18:35
- पुलिस चौकी में वसूली पर चर्चा
- चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल
- एसपी ने दिए जांच के आदेश
चौकी प्रभारी का वीडियो वायरल
वीडियो में, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी एक पुलिसकर्मी से फोन पर बातचीत कर रहे हैं और राइस मिल से मिले पैसे की राशि को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इस बातचीत के दौरान, राइस मिल से मिले पैसे की रकम को लेकर असहमति और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति उत्पन्न होती है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि चौकी प्रभारी ने वसूली की राशि को लेकर अन्य पुलिसकर्मियों को खरी-खोटी सुनाई और पैसे की कमी की ओर इशारा किया।
फोन पर पूछा- राइस मिल वाले ने कितना दिया
चौकी इंचार्ज ने फोन पर पुलिस वाले से पूछा कि राइस मिल वाले ने धीरज को कितने पैसे दिए थे। पुलिस वाले ने जवाब दिया कि दो हजार रुपये दिए थे, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कहा कि वे तो कह रहे हैं कि साढ़े चार सौ या पांच सौ रुपये दिए थे। ऐसा लगता है कि ये लोग पैसे लेकर अपनी धुन पर चल रहे हैं। फिर चौकी इंचार्ज ने पूछा कि इस महीने भी पैसे दिए थे क्या? अगर साढ़े चार सौ या पांच सौ रुपये सातवें महीने में दिए थे, तो यह कैसे हो सकता है? क्या आप मुझे बेवकूफ समझते हैं? अगर कोई कुछ नहीं कह रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह बेवकूफ है।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद, अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे ने पुष्टि की है कि सीओ सिटी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट की प्राप्ति के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
10 Jan 2025 04:07 PM
अयोध्या में आगामी महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मंडलायुक्त गौरव दयाल और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने टेंट सिटी और अन्य आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 13 जनवरी ... और पढ़ें