अंबेडकरनगर में दिखी सोशल मीडिया की ताकत : 72 घंटे बाद आई बिजली, लोग भड़के तो ऐसे जागे अधिकारी

72 घंटे बाद आई बिजली, लोग भड़के तो ऐसे जागे अधिकारी
UPT | कटेहरी में 72 घंटे बाद आई बिजली

Oct 03, 2024 19:19

अंबेडकरनगर में सोशल मीडिया की ताकत देखने को मिली है। जिले में कटेहरी में 72 घंटे के बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने आक्रोश को व्यक्त किया...

Oct 03, 2024 19:19

Ambedkar Nagar News : अंबेडकरनगर में सोशल मीडिया की ताकत देखने को मिली है। कटेहरी में 72 घंटे के बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने आक्रोश को व्यक्त किया और दिनभर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की। जैसे ही लोगों ने आंदोलन की तैयारी दिखाई, अधिकारियों ने वैकल्पिक प्रबंध करके बिजली की आपूर्ति शुरू की।

यह भी पढ़ें- अयोध्या में शुरू हुई सात दिवसीय भागवत कथा : संतों ने कहा - श्रवण मात्र से ही मनुष्य हो जाता है भवसागर के पार

तीन दिन से अंधेरे में थे लोग
बता दें कि हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण बुझावन तिवारी के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट अंडरग्राउंड केबल तीन दिन पहले खराब हो गई। इस समस्या के चलते कटेहरी उपकेंद्र के साथ-साथ सेनपुर और भीटी जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अधिकारियों ने इसके बाद भी इस समस्या को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। कटेहरी उपचुनाव के चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान पूरी तरह से इस क्षेत्र पर केंद्रित है, लेकिन तीन दिन से बिजली संकट झेल रहे उपभोक्ताओं की कोई भी सुध नहीं ली गई।



सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
बिजली संकट के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। बुधवार को नाराज उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के रवैये पर अपनी भड़ास निकाली। इसके बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए। बिजली विभाग के अयोध्या स्थित मुख्य अभियंता को मामले की जानकारी दी गई। इसके परिणामस्वरूप, वैकल्पिक प्रबंध कर बिजली की आपूर्ति बुधवार दोपहर से शुरू हुई। तय किया गया कि अलग-अलग फीडर पर चार-चार घंटे बिजली दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- नवरात्र पर परिवहन निगम का तोहफा : अकबरपुर-विंध्याचल रूट पर चलाई जाएंगी पांच नई बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

आंदोलन की तैयारी दिखाई तो जागे अधिकारी

बिजली संकट से नाराज उपभोक्ता बुधवार को भड़क उठे, जिससे अधिकारियों को स्थिति का ध्यान रखने का अवसर मिला। बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रियता दिखाई। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त और एसडीएम सौरभ शुक्ल भी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में केबल को जल्दी ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया।

Also Read

अस्पताल में मौत, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देकर बाइक से लौटते समय वाहन के गेट से टकराए

22 Nov 2024 05:48 PM

अमेठी सपा नेता को कार ने रौंदा : अस्पताल में मौत, मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देकर बाइक से लौटते समय वाहन के गेट से टकराए

अमेठी जिले में सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे। और पढ़ें