अंबेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा के समीप मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य एक माह से ठप है। जिससे स्थानीय लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।
ओवरब्रिज निर्माण ठप : रेलवे से एनओसी न मिलने पर रुका काम, लोगों को हो रही दिक्कतें
Nov 11, 2024 14:08
Nov 11, 2024 14:08
- अंबेडकरनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य एक माह से ठप है।
- निर्माण कार्य में आ रही देरी के प्रमुख कारण रेलवे से एनओसी न मिल पाना है।
- स्थानीय लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।
घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते है लोग
कई बार ट्रेनों के आने-जाने के दौरान यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे स्थानीय लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। मखदूमनगर क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को लेकर नागरिकों ने पहले ही प्रशासन से कई बार शिकायत की थी, जिसके बाद बीते दिनों यहां ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी दी गई। धन आवंटित होने के बाद, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा इस परियोजना पर काम शुरू किया गया था और अब तक करीब 42 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका था। लेकिन पिछले एक महीने से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है।
ये भी पढ़ें : यूपी के वकीलों का विरोध : वकीलों ने किया सड़क जाम, पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए
काम की रुकावट से बढ़ रही समस्या
सड़क को खोदने से होने वाली असुविधाओं का सामना कर रहे स्थानीय लोग इसे लेकर परेशान हैं। नागरिकों ने बताया कि यदि काम समय पर पूरा हुआ होता तो स्थिति बहुत बेहतर होती। नागरिकों का कहना है कि मुख्य मार्ग होने के कारण इस काम को तेजी से किया जाना चाहिए ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। हालांकि एक माह से निर्माण कार्य ठप होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज में UPPSC परीक्षार्थियों का प्रदर्शन : लाठी-चार्ज के बीच एक ही दिन परीक्षा कराने की मांग, आयोग के सामने भारी पुलिस बल तैनात
रेलवे से एनओसी न मिलने के कारण काम में देरी
एनटीपीसी टांडा के पास मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में आ रही देरी के प्रमुख कारणों में से एक रेलवे से एनओसी (नोज़ल पर्मिशन) न मिल पाना है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे से एनओसी न मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था, लेकिन अब इस प्रक्रिया को शीघ्र ही पूरा कर काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा। कमलेश त्रिपाठी ने यह भी बताया कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे से एनओसी मिलने के बाद काम को फिर से गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द राहत मिल सके और आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
स्थानीय नागरिकों की बढ़ती चिंताएं
स्थानीय लोग अब भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। मखदूमनगर क्रॉसिंग पर जाम की समस्या और निर्माण कार्य में हो रही देरी ने उनकी दैनिक जीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस परियोजना को जल्द पूरा किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Also Read
14 Nov 2024 09:02 PM
नौ महीने बाद कोतवाली पुलिस ने गायब युवक मामले में खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया... और पढ़ें