गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन...
Amethi News : गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Nov 05, 2024 00:33
Nov 05, 2024 00:33
न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया
जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शुक्ल और सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम सरोज के नेतृत्व में सोमवार को बार काउंसलिंग के आह्वान पर दोनों संगठनों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अमेठी में शोकसभा होने के चलते केवल न्यायिक कार्य का बहिष्कार रहा। तिलोई तहसील में भी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
एसडीएम अमित सिंह को सौंपा ज्ञापन
सभी जगह वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में एक न्यायाधीश द्वारा मनमाने तरीके से न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का आदेश दिया गया और पुलिस ने लाठियां भांजीं। इतना ही नहीं वकीलों पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसकी निंदा कर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गौरीगंज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को तो तिलोई में एसडीएम अमित सिंह को सौंपा।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों पर कार्रवाई, अधिवक्ता सुरक्षा बिल पारित करने संग अन्य मांगें पूरी करने की मांग की। गौरीगंज में बार एसोसिएशन के प्रदर्शन में उमाशंकर मिश्र और मनोदत्त तिवारी तो सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रदर्शन में महासचिव मोहम्मद इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, प्रवक्ता शीतला मिश्र आदि मौजूद रहे।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें