अमेठी जिले में घने कोहरे के चलते एक अर्टिगा कार जंगली सूअर से टकराकर पलट गई। जहां कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां इलाज के दौरान घायल मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई...
Amethi News : जंगली सूअर से टकराकर पलटी कार, मां-बेटे समेत तीन की गई जान
Jan 02, 2024 15:48
Jan 02, 2024 15:48
- लखनऊ-वाराणसी NH-56 पर जंगली सूअर से टकराकर पलटी कार
- मरीज को लेकर लौट रहे थे वापस
कोहरे के कारण टकराई कार
दरअसल पूरी घटना भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कादूनाला के पास की है। जहां एक अर्टिगा कार में सवार कुछ लोग लखनऊ लौटकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में घने कोहरे के चलते उनकी कार जंगली सूअर से टकरा गई। जिसके बाद कार पलट गई और उसमें सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। पांच अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सभी कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजू पट्टी के रहने वाले बताए गए हैं।
पीजीआई लखनऊ से लौट रहे थे वापस
बताया गया कि कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजू पट्टी सातनपुर निवासी हृदयराम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ पीजीआई अस्पताल मे चार दिन पहले आपरेशन हुआ था। सोमवार की देर रात महिला को डिस्चार्ज कराकर परिवार अर्टिगा कार से घर लौट रहा था। कार देर रात में जैसे ही लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कादूनाला के पास पहुंची तो घने कोहरे के चलते कार जंगली सूअर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से देवरानी समरथी देवी (55) तथा जेठानी राजमती देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये हैं घायल
घटना में सुरेमन (50वर्ष) पत्नी छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38वर्ष) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36वर्ष) पुत्र हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक एक ही परिवार से थे और भदैंया के सातनपुर हरजू पट्टी गांव के रहने वाले थे। बताया गया कि घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Also Read
19 Jan 2025 07:26 PM
बाराबंकी के फतेहपुर इलाके में शारदा नहर पर प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूट ले गये थे। इस वारदात.... और पढ़ें