Barabanki News :  कर्मचारी से मिर्च झोंककर बाइक लूट का मामला, 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों की तलाश में जुटी टीम

कर्मचारी से मिर्च झोंककर बाइक लूट का मामला, 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बदमाशों की तलाश में जुटी टीम
UPT | एसपी कार्यालय।

Jan 19, 2025 20:06

बाराबंकी के फतेहपुर इलाके में शारदा नहर पर प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूट ले गये थे। इस वारदात....

Jan 19, 2025 20:06

Barabanki News : बाराबंकी के फतेहपुर इलाके में शारदा नहर पर प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूट ले गये थे। इस वारदात के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पायी है। वही पुलिस लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।



क्या है पूरा मामला
यह मामला सूरतगंज राजकीय बीज भंडार में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात हरीश कुमार के साथ जुड़ा हुआ है। बीते 9 जनवरी को बदमाशों ने शारदा नहर पटरी पर मारपीट कर लहूलुहान हालत में बाइक छीनकर फरार हो गये थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के पश्चात् विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ तीन टीमें लगायी गयी थी।

ये भी पढ़ें : दूल्हे ने पेश की मिसाल : ससुर की आंखों से छलक आए खुशी के आंसू, आप भी करेंगे तारीफ

पुलिस के हाथ अभी तक खाली
 बदमाशों के सुराग खंगालने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हत्थे कोई अहम सुराग नहीं लग सका है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे भवन निर्माण समिति अध्यक्ष, निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

19 Jan 2025 09:08 PM

अयोध्या Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे भवन निर्माण समिति अध्यक्ष, निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें