किशोरीलाल शर्मा ने अमेठी विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग दिल खोल कर मिल रहे हैं
किशोरीलाल शर्मा ने किया नुक्कड़ जनसभा को संबोधित : कहा- 'फिर से राजीव गांधी के सपनों की अमेठी बनाएंगे'
May 11, 2024 19:57
May 11, 2024 19:57
'राजीव गांधी के सपनों को पूरा करना है'
उन्होंने कोरारी लच्छनशाह में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं वर्ष 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी में काम करने के लिए आया, तब मैं 22 वर्ष का था। राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे, लेकिन एक सांसद के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था। लोग उन्हें राजू भैया के नाम से जानते थे। उन्होंने एक शांत प्रिय और सुंदर अमेठी बनाने का सपना संजोया था। एक बार फिर से हमें अमेठी की जनता का सम्मान और जनप्रतिनिधि से मधुर व सेवा भाव के रिश्ते को दोबारा वापस लाना है। राजीव गांधी के सपनों को पूरा करना है।
भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि टीकरमाफी में हमारी सरकार ने 80 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी बनाने का काम किया था, इस सरकार ने उसे बंद कराया। अमेठी से ऊंचाहार रेलवे लाइन गुजरनी थी, जो अमेठी के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती। लेकिन उसे भी इस सरकार ने बंद करा दिया। आप लोग आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में आप लोग मुझे जीताते हैं तो मैं अमेठी के सर्वांगीण विकास का वादा करता हूं।
इन जगहों पर किया संबोधन
उन्होंने बंदोइया, भीमी, बालीपुर दुहिया, भादर, ठेंगहा, बड़गांव, गोसाईगंज, कोहरा, महमदपुर में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति हूं, आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं। इस सरकार ने तमाम योजनाओं को जो पुरानी सरकार द्वारा शुरू किए गए तो उसे बंद करने का काम किया है।
Also Read
15 Oct 2024 04:45 PM
चुनाव आयोग ने देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। मिल्कीपुर की सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। और पढ़ें