अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को हुई गल्ला व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गल्ला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या : प्रेम-प्रंसग के चलते आरोपी ने घटना को दिया अंजाम, जानिए कब सामने आई थी वारदात
Jan 17, 2025 19:27
Jan 17, 2025 19:27
दोनों का एक ही महिला से प्रेम संबंध था
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक हरिओम और आरोपी अभिषेक, दोनों का एक ही महिला से प्रेम संबंध था। इसी कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन अभिषेक ने हरिओम को बुलाया और शाम को घुमाने के बहाने बन्ना टीकर गांव के पास ले गया, वहां उसने पहले हरिओम को शराब पिलाई और फिर चाकू से उसका गला काट कर मौत के घाट उतार दिया।
घर से लगभग चार किलोमीटर दूर टांडा बांदा हाइवे के किनारे मिला था शव
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले की जांच की। मृतक का शव घर से लगभग चार किलोमीटर दूर टांडा बांदा हाइवे के किनारे मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध युवक की पहचान की, जो बाद में गौरीगंज कस्बे के सरैया अमेठी रोड का रहने वाला अभिषेक सिंह निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय...
Also Read
17 Jan 2025 11:34 PM
भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को शुक्रवार को प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। और पढ़ें