गल्ला व्यवसायी की गला रेतकर हत्या : प्रेम-प्रंसग के चलते आरोपी ने घटना को दिया अंजाम, जानिए कब सामने आई थी वारदात

प्रेम-प्रंसग के चलते आरोपी ने घटना को दिया अंजाम, जानिए कब सामने आई थी वारदात
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Jan 17, 2025 19:27

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को हुई गल्ला व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Jan 17, 2025 19:27

Amethi News : उत्तर प्रदेश की अमेठी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता बुजुर्ग व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने बुजुर्ग व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी थी। गौरीगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी हरिओम अग्रहरि की हत्या 10 जनवरी को हुई थी।



दोनों का एक ही महिला से प्रेम संबंध था
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक हरिओम और आरोपी अभिषेक, दोनों का एक ही महिला से प्रेम संबंध था। इसी कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन अभिषेक ने हरिओम को बुलाया और शाम को घुमाने के बहाने बन्ना टीकर गांव के पास ले गया, वहां उसने पहले हरिओम को शराब पिलाई और फिर चाकू से उसका गला काट कर मौत के घाट उतार दिया।

घर से लगभग चार किलोमीटर दूर टांडा बांदा हाइवे के किनारे मिला था शव 
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले की जांच की। मृतक का शव घर से लगभग चार किलोमीटर दूर टांडा बांदा हाइवे के किनारे मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध युवक की पहचान की, जो बाद में गौरीगंज कस्बे के सरैया अमेठी रोड का रहने वाला अभिषेक सिंह निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : Ayodhya News : भाजपा में चुनावी चिकचिक, नाराज टिकट दावेदारों को ऐसे मनाने में जुटे माननीय... 

Also Read

राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

17 Jan 2025 11:34 PM

अयोध्या मिल्कीपुर में प्रचार के दौरान भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक : राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को शुक्रवार को प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। और पढ़ें