नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप : यूपी की अग्रिम और हार्दिक ने जीते स्वर्ण 

यूपी की अग्रिम और हार्दिक ने जीते स्वर्ण 
UPT | नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप।

Jan 17, 2025 23:45

यूपी के हार्दिक और अग्रिम ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फ्रेशर ग्रुप के मुकाबलों में स्वर्णिम सफलता हासिल की।

Jan 17, 2025 23:45

Lucknow News : यूपी के हार्दिक और अग्रिम ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फ्रेशर ग्रुप के मुकाबलों में स्वर्णिम सफलता हासिल की। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मिनी इंडोर स्टेडियम राजाजीपुरम में आयोजित इस चैंपियनशिप में मणिपुर ने भी दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि राजस्थान और हरियाणा ने एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अंडर-41 किग्रा में यूपी-राजस्थान का दबदबा
चैंपियनशिप में शुक्रवार को फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में यूपी के हार्दिक सिंह ने स्वर्ण और त्रिशिर पाण्डेय ने रजत पदक जीता। यूपी के ही देवांश पाल और पंजाब के लवप्रीत सिंह को कांस्य पदक हासिल किए। अंडर-41 किग्रा वर्ग में राजस्थान के ऐश्वर्य शर्मा ने स्वर्ण, यूपी के प्रत्यूष प्रताप सिंह ने रजत और आरव गुप्ता ने कांस्य पदक जीते।



अंडर-27 में हरियाणा के गीतेश ने जीता स्वर्ण
फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-27 किग्रा वर्ग में हरियाणा के गीतेश ने स्वर्ण, यूपी के अनमोल वर्मा ने रजत यूपी के दर्श जायसवाल, राजस्थान के अभि ने कांस्य पदक जीते। मणिपुर के फ़िरेम्बम मालेंगनबा ने फ्रेशर कैडेट ब्वायज अंडर-50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण और यूपी के आयुष पाल ने रजत पदक जीते। पंजाब के अभिजोत सिंह और अक्षदीप सिंह ने कांस्य पदक हासिल किए।

50 किग्रा से अधिक वर्ग में मणिपुर ने मारी बाजी
फ्रेशर कैडेट 50 किग्रा से अधिक वर्ग में मणिपुर के हेइस्नम अर्केलिश ने स्वर्ण, यूपी के दीपांशु गौतम ने रजत और अंश सैनी ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर कैडेट बालिका अंडर-45 किग्रा में प्रदेश की अग्रिम ने स्वर्ण, काजल ने रजत व मनमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में मणिपुर के चुमथांगनबा ने स्वर्ण, प्रदेश के गिरिधर त्रिपाठी ने रजत और ज्ञानव सोनकर ने कांस्य पदक जीते।

क्योरगी के मुकाबलों की शुरुआत 18 जनवरी को
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में ऑफिशियल ग्रुप में पूमसे के प्रारंभिक दौर के मुकाबले खेले गए। दूसरी ओर ऑफिशियल ग्रुप (अनुभवी खिलाड़ियों) के क्योरगी के मुकाबलों की शुरुआत 18 जनवरी को होगी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन शनिवार शाम चार बजे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।

Also Read

सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

18 Jan 2025 12:00 AM

लखनऊ महाकुंभ में यंग IPS सीखेंगे क्राउड मैनेजमेंट : सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें