Amethi News : ज्वैलर्स की दो दुकानों से लाखों के गहने चोरी, बदमाश नहीं तोड़ पाए लॉकर... 

ज्वैलर्स की दो दुकानों से लाखों के गहने चोरी, बदमाश नहीं तोड़ पाए लॉकर... 
UPT | ज्वैलरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना।

Jan 03, 2025 14:16

अमेठी में भीषण ठण्ड के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। देर रात चोरों ने एक साथ ज्वैलरी की दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को...

Jan 03, 2025 14:16

Amethi News : अमेठी में भीषण ठण्ड के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। देर रात चोरों ने एक साथ ज्वैलरी की दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शटर तोड़कर दुकान में घुसे
मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के नहर कोठी चौराहे का है, जहां देर शाम सर्राफा व्यवसायी महेश प्रसाद और विकास अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात चोर दोनों दुकानों का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दोनों दुकानों से लाखों रुपये की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी महेश प्रसाद और विकास को दी। दोनों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। 

क्या कहते हैं पीड़ित
पीड़ित विकास ने कहा कि सुबह घटना की जानकारी हुई। दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर और सात हजार रुपये गायब हैं। वही दूसरे व्यवसायी महेश प्रसाद ने बताया कि चोर बाहर काउंटर में रखे लाखों के जेवर ले गए हैं। चोरों ने तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। 

Also Read

हॉट सीट बना मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र, सभी दलों के उम्मीदवार बढ़ा रहे वोटर्स से संपर्क, बीजेपी क्या कर रही जानिए

7 Jan 2025 06:45 PM

अयोध्या उपचुनाव : हॉट सीट बना मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र, सभी दलों के उम्मीदवार बढ़ा रहे वोटर्स से संपर्क, बीजेपी क्या कर रही जानिए

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दलों के उम्मीदवार जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं, लेकिन भाजपा में टिकट के दावेदारों के तेवर ने जनता को असमंजस में डाल दिया है। और पढ़ें