अब राम की पैड़ी पर मुंबई की जुहू चौपाटी की तर्ज पर एक आकर्षक परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने इस परियोजना के लिए 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है...
अयोध्या में बनेगी मुंबई के जुहू जैसी चौपाटी : राम की पैड़ी पर 4.65 करोड़ की लागत से होगा भव्य निर्माण
Aug 29, 2024 18:45
Aug 29, 2024 18:45
- अयोध्या में भी मुंबई के जुहू जैसी चौपाटी बनाई जाएगी
- यूपी आवास विभाग ने इस परियोजना के लिए 4.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है
- इसका निर्माण सरयू नदी के तट पर किया जाएगा
सरयू नदी के तट पर होगा निर्माण
इस नई चौपाटी का निर्माण सरयू नदी के तट पर किया जा रहा है। यहां 84 स्थायी और अस्थायी दुकानें स्थापित की जाएंगी, जहां स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध होंगे। परियोजना का उद्देश्य न केवल पर्यटकों को आकर्षित करना है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण में आनंद लेने का अवसर प्रदान करना है।
आगामी दीपोत्सव तक काम पूरा करने का लक्ष्य
एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह के अनुसार, परियोजना का 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारियों का लक्ष्य है कि आगामी दीपोत्सव तक यह चौपाटी पर्यटकों के लिए तैयार हो जाए। इसके अलावा, परियोजना में पार्किंग सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है, जो बढ़ती हुई पर्यटक संख्या को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही स्वच्छता का भी यहां खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि स्थल पर गंदगी न फैले।
चौपाटी के डिजाइन का भी विशेष ध्यान
इसके अलवा चौपाटी के डिजाइन का भी विशेष ध्यान रखा गया है कि यह न केवल आकर्षक हो, बल्कि प्रयोगकर्ता-अनुकूल भी हो। कुछ स्थानों पर केवल चबूतरे बनाए जाएंगे, जहां लोग बैठकर सरयू नदी का शांत नजारा देख सकेंगे। साथ ही, आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा। स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए, जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएंगे ताकि परिसर की सफाई बनी रहे। इस परियोजना से न केवल अयोध्या का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि यह शहर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी। स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे, जबकि पर्यटकों को एक नया आकर्षण स्थल मिलेगा।
ये भी पढ़ें- बिजनौर में पर्यटन को मिलेंगे नए पंख : कलक्ट्रेट में खुलेगा पर्यटन विभाग का कार्यालय, ऐतिहासिक धरोहरों को मिलेगी नई पहचान
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें