बदलता उत्तर प्रदेश : कुल 30 दिनों में नंबर-1 बना अयोध्‍या एयरपोर्ट, इन हवाई अड्डों को पछाड़ा

कुल 30 दिनों में नंबर-1 बना अयोध्‍या एयरपोर्ट, इन हवाई अड्डों को पछाड़ा
UPT | Ayodhya Airport

Mar 27, 2024 15:31

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट ने देश के 74 घरेलू एयरपोर्ट में 65 एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर नौवें पायदान पर अपनी जगह बना ली...

Mar 27, 2024 15:31

Ayodhya Airport : उत्तरप्रदेश ने बीते वर्ष कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जिसमें अयोध्या में राम लला के आगमन समेत एयरपोर्ट का 60 दिनों में नंबर वन डोमेस्टिक एयरपोर्ट बन जाने जैसी सफलताएं शामिल हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की। इस एयरपोर्ट ने देश के 74 घरेलू एयरपोर्ट में 65 एयरपोर्ट को पीछे छोड़कर नौवें पायदान पर अपनी जगह बना ली है। 30 दिसंबर को अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था। यह एयरपोर्ट 20 महीने में बनकर तैयार हुआ। जिसके बाद, एक-एक कर विभिन्‍न एयरलाइंस ने अलग अलग जगहों से अयोध्‍या के लिए नियमित उड़ानों की शुरूआत की थी। 

कुल 9 शहरों की सीधी कनेक्टिविटी
इस एयरपोर्ट से कुल 9 शहरों की सीधी कनेक्टिविटी है। यहां से अहमदाबाद, चेन्नई, दरभंगा, दिल्ली, जयपुर, पटना, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता आदि के लिए फ्लाइट हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में कुल सात डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं, जिसमें गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, हिंडन और अयोध्‍या एयरपोर्ट शामिल हैं। इसमें गोरखपुर से फरवरी 2024 में 392, कानपुर से 504, बरेली से 96, आगरा से 335 और हिंडन से 74 विमानों ने आवागन किया था। बात करें यात्रियों की संख्‍या की तो एएआई के आंकड़ों के अनुसार, गोरखपुर से 45,759, प्रयागराज से 47,680, कानपुर से 18,671, बरेली से 10,874, आगरा से 20,073, हिंडन से 550 मुसाफिरों ने अयोध्‍या एयरपोर्ट से विभिन्‍न गंतव्‍यों के बीच आवागमन किया है। 

सूबे का तीसरे और देश में 26वां एयरपोर्ट
रिपोर्ट की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में अयोध्‍या एयरपोर्ट से कई अलग अलग स्थानों के लिए 170 फ्लाइट्स ने आवागमन किया था। इसके साथ ही अयोध्‍या से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्‍या 24886 थी। जिसके मुताबिक अब अयोध्‍या एयरपोर्ट घरेलू एयरपोर्ट की लिस्ट में सूबे का तीसरे और देश में 26वां एयरपोर्ट बन गया। बता दें फरवरी के महीने में इस एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले विमानों की संख्‍या 665 थी, जबकि यात्रियों की संख्‍या 90183 हुआ करती थी। हालाँकि अब यह आंकड़े साफ़ बताते हैं की अयोध्‍या एयरपोर्ट 26वें पायदान से छलांग लगाकर सूबे का पहला घरेलू एयरपोर्ट बन गया है, जबकि पूरे देश की बात करें तो अयोध्‍या एयरपोर्ट नौवें पायदान पर पहुंच गया है।

किस घरेलू एयरपोर्ट से कितना आवागमन

एयरपोर्ट

यात्रियों की संख्‍या

एयरक्राफ्ट मूवमेंट

अयोध्या

90,183

665

प्रयागराज

47,680

504

गोरखपुर

45,759

392

आगरा

20,073

335

कानपुर(चकेरी)

18,671

134

बरेली

10,874

96

हिंडन

550

74

कानपुर (सिविल)

0

0

Also Read

मिल्कीपुर उपचुनाव में निश्चित जीत के लिए भाजपा नेताओं ने शुरू किया बैठकों सिलसिला

7 Jul 2024 08:17 PM

अयोध्या Ayodhya News मिल्कीपुर उपचुनाव में निश्चित जीत के लिए भाजपा नेताओं ने शुरू किया बैठकों सिलसिला

मिल्कीपुर विधायक रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सांसद बनने से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। भाजपाई इस उपचुनाव में निश्चित जीत के लक्ष्य पर कार्य शुरू कर दिए हैं और पढ़ें