प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव की तैयारी शुरू : कमिश्नर ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

कमिश्नर ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
UPT | कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने निकली कमिश्नर की टीम

Jan 02, 2025 19:37

अयोध्या में नव वर्ष के बाद प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव, महाकुंभ और मकर संक्रांति मेले की तैयारियों में जुटने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते गुरुवार को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया...

Jan 02, 2025 19:37

Ayodhya News : अयोध्या में नव वर्ष के बाद प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव, महाकुंभ और मकर संक्रांति मेले की तैयारियों में जुटने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते गुरुवार को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और गोपाल जी शामिल थे। इस दौरान न्यास के पदाधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

सीएम योगी लेंगे हिस्सा
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गणमान्य व्यक्ति और साधु संत प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन 11, 12 और 13 जनवरी 2025 को प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पहले ही मंथन शुरू कर दिया है ताकि आयोजन के दौरान कोई भी अप्रत्याशित घटना न घटे। इसके बाद प्रशासन ने महाकुंभ और मकर संक्रांति मेले के दौरान होने वाली भीड़ और व्यवस्था पर चर्चा की। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने आवागमन और दर्शन की सुविधाओं पर विचार विमर्श किया।



एलईडी स्क्रीन पर दिखेगी ट्रेनों की जानकारी
इसके अलावा, प्रशासन ने मेला क्षेत्र में एलईडी स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को ट्रेनों के आवागमन की जानकारी प्रदान की जा सके। मंडलायुक्त ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है ताकि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पहले से ही सभी तैयारियों को पूरा करने की बात की गई है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का गठन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सभी जानकारियां समय पर साझा की जा सकें।

प्रमुख चौराहों पर लगाने की योजना
इसी क्रम में, प्रशासन ने प्रमुख चौराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाने की योजना बनाई है, जिससे श्रद्धालुओं को ट्रेनों के समय और उनके स्थान की जानकारी मिल सके। रेलवे अधिकारियों ने महाकुंभ 2025 के लिए किए जा रहे तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा, धाम रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया और रेलवे के स्थायी रैन बसेरों के बारे में जानकारी ली गई, ताकि श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा बेहतर हो सके।

अस्थायी आश्रय स्थलों का निरीक्षण
नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले अस्थायी आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीएम चंद्र विजय सिंह और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्थायी आश्रय स्थलों का जायजा लिया। इन स्थलों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही, गोंडा पुल से लक्ष्मण घाट और लक्ष्मण घाट से राजघाट तक पर्यटन सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर और मानकों के अनुरूप पूरा करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- नाले में गिरने से किसान की मौत : मौके पर पहुंचे सपा नेता पवन पांडेय, बताई अधिकारियों की लापरवाही

Also Read

मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

4 Jan 2025 07:55 PM

बाराबंकी Barabanki News :  मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें