Ayodhya News : मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों के बीच सपा को सूरज ने दिया बड़ा झटका, 500 समर्थकों समेत छोड़ी पार्टी

मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों के बीच सपा को सूरज ने दिया बड़ा झटका, 500 समर्थकों समेत छोड़ी पार्टी
UPT | पत्रकार वार्ता करते सपा नेता सूरज चौधरी।

Dec 08, 2024 18:32

सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने से नाराज पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने समर्थकों समेत इस्तीफा दे दिया...

Dec 08, 2024 18:32

Short Highlights
  • प्रेस कांफ्रेन्स कर बोले-मिल्कीपुर में अजीत प्रसाद का नहीं कोई वजूद।
  • सासंद से नाराज हुए हैं सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी।
  • भीम आर्मी से लड़ सकते हैं चुनाव, सपा प्रत्याशी को हारने में निभाएंगे अहम भूमिका।

Ayodhya News : जनपद की मिल्कीपुर उपचुनाव की डेट भले न आई हो लेकिन सभी पार्टियों की तैयारियां चल रही हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने से नाराज पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने समर्थकों समेत इस्तीफा दे दिया है। भीम आर्मी से चुनाव लड़ने के संकेतों के बीच सपा प्रत्याशी अजीत को हराने का मन बनाया है।

सूरज ने पत्रकार वार्ता कर खुद इस्तीफे का किया ऐलान
वादाखिलाफी का सासंद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाते हुए सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने कहा कि सपा प्रत्याशी का मिल्कीपुर में कोई वजूद नहीं है। रविवार को सूरज चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर बताई अपनी व्यथा कही। कहा कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद खुद की जीत बताते और कार्यकर्ताओं की आलोचना कर रहे। बताया जा रहा कि वर्ष 2022 में हुए मिल्कीपुर विधान सभा से चुनाव में जीत के पीछे सूरज चौधरी ने अहम भूमिका निभाई थी और उसी समय अवधेश प्रसाद ने सूरज को आगे होने वाले मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा से चुनाव लड़ाने का वादा किया था। जबकि सांसदी जीतने के बाद वह अपने वादे से मुकर गए और अपने पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट दिलाकर परिवारवाद की राजनीति किया है। जिससे हमें और साथी कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया।

ये भी पढ़ें : 'किसान राष्ट्र' और 'बोर्ड' की उठी मांग : कुम्भ मेले में बनेगा विश्व का पहला अन्नदाता देवता मंदिर, जगतगुरु किसानाचार्य की सरकार से अपील

दावा : अब मिल्कीपुर से सपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा
सूरज चौधरी का दावा है कि फिलहाल चुनाव नहीं लड़ रहा हूं जबकि साथियों ने भीम आर्मी से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया हैं और जीत का भी भरोसा दिला रहे हैं। फिलहाल मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत को हराने में भूमिका निभाएंगे। शहर के शिव नगर कालोनी निवासी सूरज को बंगाली तांत्रिक के नाम से लोग जानते हैं। सपा से पहले वे बसपा में थे। सूरज बताते हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बसपा ने टिकट दिया था जो पैसे के चलते बाद में टिकट कट गया था। जिसके बाद मैने सपा में रहकर अवधेश प्रसाद का साथ देकर उन्हें जीत दिलाई थी। कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा को हराने में मेरी अहम भूमिका रहेगी।

ये भी पढ़ें : दरवन झील को मिलेगी नई पहचान : पर्यटन और पक्षी संरक्षण का बनेगी नया केंद्र, बैठक में हुई चर्चा

Also Read

12264  मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

26 Dec 2024 09:37 PM

अयोध्या अयोध्या महोत्सव : 12264 मातृ शक्तियों के साथ भव्य दुरदूरिया कार्यक्रम ने बनाया विश्व कीर्तिमान

अपनी भव्यता के साथ शुरू हुए अयोध्या महोत्सव में पहले ही दिन गुरुवार को दुरदूरिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 12264 मातृ शक्तियों.... और पढ़ें