मोहल्ले में साउंड सिस्टम से राम भजन बजाने पर बवाल हो गया।आरोप है कि समुदाय विशेष ने राम मंदिर समर्थक बबलू खान और उनके परिवार...
Ayodhya News : मोहल्ले में भजन बजाने पर बवाल, समुदाय विशेष के लोगों का मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला
Nov 02, 2024 23:08
Nov 02, 2024 23:08
- दर्शन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में दीपावली की रात हुआ विवाद।
- भाई गुड्डू खान समेत तीन नामजद और पांच अज्ञात पर केस दर्ज।
Ayodhya News : मोहल्ले में साउंड सिस्टम से राम भजन बजाने पर बवाल हो गया। आरोप है कि समुदाय विशेष ने राम मंदिर समर्थक बबलू खान और उनके परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें बबलू खान, उनके बेटे समेत चार लोग घायल हुए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना जिले के दर्शन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव की है। बताया जा रहा है कि राम मंदिर समर्थक बबलू खान दिवाली के मौके पर राम भजन बजा रहे थे। जिसके बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने बबलू खान और उनके परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और बांके से हमला किया। हमले की वजह से बबलू खान घायल हो गए हैं। सर में गंभीर चोटे आई हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार कोतवाली अयोध्या पहुंचा है, जहां मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बबलू खान के मुताबिक उनके तीन बेटे भी घायल हुए हैं। बबलू खान का कहना है कि दीपावली के मौके पर भगवान राम से समर्थित गाना वह अपनी गाड़ी में लगे साउंड सिस्टम से बजा रहे थे। जिसका उनके समुदाय ने पहले फोन पर विरोध किया फिर ज़ब हमें अकेला पाया तो जानलेवा हमला क़र दिया बीच बचाव में मेरे साथ तीन बेटे भी घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज
जान से मारने की नियत से किया था हमला
उन्होंने कहा कि हमले में बड़े बेटे कुंवर अदनान खान, कुंवर अयान खान और कुंवर आशिफ खान को गंभीर चोटे आई हैं। आरोप है कि तीनों के सर पर हमला जान से मारने की नियत से किया था, लेकिन प्रभु श्री राम कि कृपा से मेरी जान बच गई। इस हमले में 8 से 10 लोग शामिल थे l इस मामले मे पुलिस ने भाई गुड्डू खान समेत तीन पर नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अयोध्या कोतवाली मे ममाला दर्ज कर लिया है l
ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल
इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आशुतोष तिवारी ने बताया कि बबलू खान ने बताया कि यह हमला सगे भाई और भतीजों ने किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
5 Nov 2024 12:30 AM
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन... और पढ़ें