Ayodhya News : अयोध्या दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर, कहा- जीवन भर बाबा साहेब का कांग्रेस करती रही विरोध

अयोध्या दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर,  कहा- जीवन भर बाबा साहेब का कांग्रेस करती रही विरोध
UPT | जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रदेश के मंत्री का स्वागत किया।

Dec 30, 2024 18:43

बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर मंत्री राजभर ने कहा कि जीवन भर कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही....

Dec 30, 2024 18:43

Ayodhya News : बेबाकी से अपनी बात रखने वाले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह व राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियो को लेकर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर आए हैं।



 बोले- सिर्फ वोट की राजनीति कर रही कांग्रेस
थोड़ी देर सर्किट हाउस में रूके कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिया। बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर मंत्री राजभर ने कहा कि जीवन भर कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव कांग्रेस ने हराया। केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाबा साहब को कांग्रेस के कारण इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। गृहमंत्री का केवल इतना कहना था कि आज आप जो अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हो अगर उनकी विचारधारा को माने होते तो आज देश की यह दुर्गति नहीं होती।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते होंगे अलग, होगी सुविधा

80 फीसदी जनता उपचुनाव में करती है सत्ता पक्ष को वोट
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उपचुनाव जनता भी जानती है और विपक्ष भी जानता है। 80% जनता सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को वोट देती है। जनता सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है। विपक्ष भी जानता है उपचुनाव में ज्यादा सीटें सत्ता पक्ष ही जीतता है। इसका उदाहरण यह है कि प्रदेश में हुए 9 सीटों में 7 सीटे सत्ता पक्ष ने जीती।

ये भी पढ़ें : उपलब्धि-2024 : त्रेता में पुष्पक और कलियुग में रामलला के विराजने पर उतरने लगे विमान

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया पंचायती राज मंत्री का स्वागत
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का सर्किट हाउस में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने स्वागत किया। अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सुनील तिवारी शास्त्री ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। रोहित सिंह ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र व ग्रामीणों के विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायत विकास सहित अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है।

Also Read

दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...

2 Jan 2025 03:58 PM

अमेठी Amethi News : दबंग युवकों ने डंपर चालक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस...

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में खाकी का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। आएदिन सोशल मीडिया पर दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है। गुरुवार को अमेठी कस्बे के धममौर रोड पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो... और पढ़ें