रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : सीएम योगी ने शेयर की ये खास तस्वीरें, खुद को कहा 'हम चाकर रघुवीर के...

सीएम योगी ने शेयर की ये खास तस्वीरें, खुद को कहा 'हम चाकर रघुवीर के...
UPT | रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने शेयर की ये खास तस्वीरें

Jan 11, 2025 13:32

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। जिसमें वह भगवान रामलला की पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं...

Jan 11, 2025 13:32

Ayodhya News : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। जिसमें वह भगवान रामलला की पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें एक तस्वीर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हैं। जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने इस खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देशवासियों को बधाई दी और गोस्वामी तुलसीदास की प्रसिद्ध चौपाई "हम चाकर रघुवीर के...जय श्री राम!" का उल्लेख किया। इन पंक्तियों का अर्थ है कि हम भगवान श्रीराम के सेवक हैं।
 

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा तीन दिन का वृहद आयोजन किया जा रहा है, जिसे हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है। इस अवसर पर राम मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने रामलला का अभिषेक किया  दोपहर 12:20 बजे आरती का आयोजन हुआ। 
सीएम योगी के अयोध्या पहुंचने के बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर भगवान बजरंगबली की पूजा की।  इसके बाद वह राम मंदिर गए।  जहां रामलला का महाभिषेक और आरती की। इसके बाद वह विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे और साधु-संतों के साथ बैठक करेंगे।



जनसभा और अन्य कार्यक्रम
आज दोपहर 2 बजे सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर के पास स्थित अंगद टीला में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा के लिए 100 फीट लंबा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे।

Also Read

प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव पर फूलों से सजी रामनगरी, देशी विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़...

11 Jan 2025 01:55 PM

अयोध्या Ayodhya News : प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव पर फूलों से सजी रामनगरी, देशी विदेशी श्रद्धालुओं की भीड़...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भक्तों के भारी भीड़ के बीच भगवान की विशेष पूजा शुरू हो गई। मन्दिर के आचार्य पुजारियों ने सर्वप्रथम रामलला का पंचामृत अभिषेक कराया। पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक के... और पढ़ें