इसके बाद अब फरवरी से हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी। इसके अलावा किशनगढ़, आदमपुर, नांदेड़ लुधियाना और भठिंडा के लिए बड़े व्यावसायिक जहाजों की उड़ानें शुरू की जाएगी
बदलता उत्तर प्रदेश : हिंडन एयरपोर्ट से फरवरी में शुरू होगी अयोध्या के लिए सीधी उड़ान, बड़ी व्यावसायिक उड़ानों का रास्ता साफ
Jan 11, 2025 16:14
Jan 11, 2025 16:14
- फरवरी से शुरू होंगी व्यावसायिक उड़ानें
- हिंडन एयरपोर्ट एपीडी ने की पुष्टि
- गाजियाबाद के लोगों के लिए अयोध्या जाना होगा आसान
फरवरी से हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान
इसके बाद अब फरवरी से हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी। इसके अलावा किशनगढ़, आदमपुर, नांदेड़ लुधियाना और भठिंडा के लिए बड़े व्यावसायिक जहाजों की उड़ानें शुरू की जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या सहित देश के अन्य क्षेत्रों के लिए बड़ी उड़ान होंगी। हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान का विरोध कर रहे डायल जीएमआर (दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के हाईकोर्ट दिल्ली में चल रहे वाद को वापस लेने से रास्ता साफ हुआ है।एपीडी(एयर पैसेंजर ड्यूटी) हिंडन एयरपोर्ट उमेश यादव ने बताया कि अगले माह फरवरी से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान होगी। इसी के साथ देश के दूसरे शहरों के लिए बड़ी व्यावसायिक उड़ानें शुरू की जाएगी।
बड़ी व्यावसायिक उड़ाने भी संभव
उन्होंने जानकारी दी कि डायल जीएमआर ने हाईकोर्ट दिल्ली में चल रहा वाद वापस ले लिया। इसके बाद हिंडन से बड़ी व्यावसायिक उड़ान संभव हो सकेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से छोटी व्यावसायिक उड़ानें संचालित हो रहीं थीं।
आईजीआई का एयर ट्रैफिक दबाव कम करने को हिंडन का प्रयोग
आईजीआई (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर व्यावसायिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान का एयर ट्रैफिक दबाव को देखते हुए ही एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया, हिंडन एयरपोर्ट का प्रयोग इस दबाव को कम करना चाहता था।
हाईकोर्ट में दायर कर दिया वाद
इसके लिए हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी व्यावसायिक उड़ानों के संचालन की तैयारी हो रही थी। इसका डायल जीएमआर ने विरोध किया और एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया पर हाई कोर्ट में वाद दायर कर दिया। जिससे एयरपोर्ट अथारिटी अपनी इस योजना के क्रियान्वयन में अभी तक सफल नहीं हो रही थी। लेकिन, अब डायल जीएमआर ने वाद वापस ले लिया है तो एक बार फिर से हिंडन से बड़ी व्यावसायिक उड़ानों का रास्ता साफ हो गया है।
Also Read
11 Jan 2025 05:11 PM
इस ऋण को समय से देने पर उन्हें आगे भी 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है 7.50लाख रुपए के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान 3 वर्षों तक दिया जाएगा। और पढ़ें