अवध विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल : 8 से 15 जनवरी तक होंगे विषम सेमेस्टर के पेपर, सीसीटीवी से होगी निगरानी 

8 से 15 जनवरी तक होंगे विषम सेमेस्टर के पेपर, सीसीटीवी से होगी निगरानी 
UPT | अवध विश्वविद्यालय

Dec 29, 2024 14:10

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनव री से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएगी...

Dec 29, 2024 14:10

Ayodhya News : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनव री से 15 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

नकलविहीन परीक्षा की तैयारी
कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी विभागाध्यक्षों, निदेशकों और समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी: पहली पाली प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।



सीसीटीवी निगरानी में परीक्षा
यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में आयोजित की जाएगी। आवासीय परिसर में होने वाली इन परीक्षाओं में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

परीक्षा में शामिल होने वाले पाठ्यक्रम
इस परीक्षा में विभिन्न वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल होंगी। इनमें बीएलिब, एमएलिब, बैचलर ऑफ वोकेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बीएसडब्ल्यू, एमएफए, एमपीए, डिप्लोमा इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट टेक्नोलॉजी, अवधी भाषा, साहित्य और संस्कृति, भोजपुरी साहित्य और संस्कृति, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन बायो इंफार्मेटिक्स, इन्वारनमेंटल मॉनिटरिंग और सिमुलेशन, काउंसलिंग और गाइडेंस, विमेन स्टडीज, आर्कियोलॉजी और सर्टिफिकेट कोर्स में स्वायल एंड वाटर टेस्टिंग सहित कई पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा शामिल है।

परीक्षा की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध
इन पाठ्यक्रमों के परीक्षा कार्यक्रम को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विभागाध्यक्षों, निदेशकों और समन्वयकों से अपेक्षी है कि वे छात्रों को इस बारे में सूचित करें और उन्हें परीक्षा के कार्यक्रम से अवगत कराएं।

Also Read

पिता की मौत पर बेटे ने मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों के साथ अर्थी की विदाई

3 Jan 2025 10:28 PM

सुल्तानपुर सुल्तानपुर में अनोखा अंतिम संस्कार : पिता की मौत पर बेटे ने मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों के साथ अर्थी की विदाई

नगर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड के दुर्गापुर मोहल्ले के निवासी रामकिशोर मिश्रा के निधन पर उनके बेटे श्रीराम ने परंपरागत शोक मनाने की बजाय खुशी का जश्न मनाया। और पढ़ें