Ayodhya News : बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को मुद्दा बनाकर विरोधी दलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को मुद्दा बनाकर विरोधी दलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
UPT | सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

Dec 22, 2024 01:39

संसद सत्र के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को अपमान करार देते हुए विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन जारी...

Dec 22, 2024 01:39

Short Highlights
  • सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से पुलिस ने बंद किया कचहरी गेट, हुई धक्का मुक्की।
  • बसपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- नहीं सहन करेंगे अपमान।
  • रामसागर रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, भेजा ज्ञापन।

Ayodhya News : संसद सत्र के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को अपमान करार देते हुए विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को अलग-अलग ग्रुपों में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए नेताओं ने बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए।
 

आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता दर्शाती है : पवन पांडेय
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह की अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ सपा की जिला व महानगर में कमेटी के संयुक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान जबरदस्त नारेबाजी हुई। केंद्र सरकार व गृहमंत्री विरोधी नारे लगाते सपा नेताओं का जुलूस कचहरी की तरफ बढ़ा तो पुलिस ने कचहरी गेट को बंद कर दिया। जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगाए। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सभी को हक और जीने का अधिकार बाबा साहब के संविधान से मिला है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी साजिश को जान चुकी है। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित  ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत

गृहमंत्री ने हमारे व बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया : बसपा प्रदेश अध्यक्ष
बाबा साहब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी भी भड़की हुई है। अयोध्या पहुंचे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि गृहमंत्री ने हमारे भगवान, बहुजन समाज के भगवान का अपमान किया है। बहन मायावती ने एक्स के जरिए पहले ही गृहमंत्री से कह चुकी हैं कि वह बहुजन समाज से माफी मांग ले लेकिन अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है। इसके बाद बहन मायावती ने प्रेसवार्ता कर भी उनसे कहा है कि वह अपने इस गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगें। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश के लिए संविधान बनाया है। उसी संविधान से यह देश चल रहा है लेकिन देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी।  बाबा साहेब के संविधान पर अगर आप लोकसभा राज्यसभा के मेंबर बनते हैं और अगर आप बाबा साहब का ही सम्मान नहीं कर सकते तो आपको लोकसभा राज्यसभा में जाने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने की अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोधी में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने भी प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष पीसीसी सदस्य रामसागर रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे। बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी की। बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। डॉ. अंबेडकर अमर रहे नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई। इसके पूर्व जिला अध्यक्ष पीसीसी सदस्य रामसागर रावत ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर देश के लोगों के दिलों में बसते हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा के लोग कभी महात्मा गांधी, पंडित नेहरू के बारे में भी अनाप-शनाप बोलते हैं। इसका जवाब इन्हें देश की जनता देगी। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रावत व पीसीसी सदस्य राम अवध समेत कहां बाबा साहब का अपमान देश के करोड़ों करोड़ों संविधान समर्थ को दलित पिछड़े लोगों का अपमान है।

Also Read

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव की भव्य तैयारी, तीन दिन होगा आयोजन

22 Dec 2024 05:03 PM

अयोध्या अयोध्या श्रीराम मंदिर : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव की भव्य तैयारी, तीन दिन होगा आयोजन

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी शुरू हो गई है। तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव 11,12 व 13 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान पांच जगह आयोजित किए जाएंगे और पढ़ें