मिल्कीपुर उपचुनाव : मंत्री जेपीएस राठौर ने चुनावी रणनीति पर की बैठक, मतदाताओं से संपर्क करने को कहा

मंत्री जेपीएस राठौर ने चुनावी रणनीति पर की बैठक, मतदाताओं से संपर्क करने को कहा
UPT | पदाधिकारियों संग चुनावी बैठक करते सहकारिता राज्यमंत्री जीपीएस राठौर

Jan 17, 2025 19:59

मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री जीत की रणनीति को अमली जामा पहनाने में लग गए हैं। शुक्रवार को उपचुनाव के तहत ही जनसम्पर्क अभियान

Jan 17, 2025 19:59

Ayodhya News :मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में मोर्चा अध्यक्षों और विभाग के संयोजकों के साथ चुनावी रणनीति और जनसंपर्क अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चा और प्रकोष्ठों का सम्मेलन जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इसमें युवा, महिला, किसान, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।

मतदाता से संपर्क करने को कहा
राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे छोटी-छोटी टोलियां बनाकर हर घर, हर मतदाता से तीन बार संपर्क करें। विशेष रूप से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थलों पर और जनसंपर्क के दौरान सरकारी योजनाओं के लाभ पर चर्चा करने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि मतदान के दिन हर वोटर का मतदान सुनिश्चित किया जाए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने किया।



यह मौजूद रहे 
बैठक में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, किसान मोर्चा भूपेंद्र सिंह बल्ले, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सुधीर गुप्ता, महिला मोर्चा सरोज मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा किशोरी लाल भारती, अल्पसंख्यक मोर्चा निजामुद्दीन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

17 Jan 2025 11:34 PM

अयोध्या मिल्कीपुर में प्रचार के दौरान भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक : राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को शुक्रवार को प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। और पढ़ें