बाराबंकी में आज शनिवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...
Barabanki News : स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने वितरित किए प्रमाण पत्र
Jan 18, 2025 18:44
Jan 18, 2025 18:44
500 स्वामियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
बाराबंकी में आज प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व कार्ड के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में किया गया। इसके साथ ही साथ जीआईसी ऑडिटोरियम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामियों को घरौनी स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद के 15 ब्लॉकों में घरौनी के स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 500 स्वामियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
ये भी पढ़ें : Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों को सशक्त बनाना है। जिनके पास अपने घरों का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है। यह योजना न केवल गरीब परिवारों को दबंगों के कब्जे और विवादों से सुरक्षा प्रदान करती है। बल्कि उन्हें बैंक लोन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अहम भूमिका निभाएगी और इस योजना से पारिवारिक विवाद भी खत्म होंगे।
ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए
जितनी सराहना की जाए, वह कम है
वही कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित कर आज सरकार ने लाखों विवादों को एक झटके में खत्म कर दिया इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है। जिले में आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आज जिले के सभी 15 ब्लॉकों में एक साथ घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर आई है। जिले में 2 लाख 57 हजार से अधिक घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में जीआईसी में आज 500 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
स्वच्छता बनाए रखने की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में स्वामित्व योजना मेरी पंचायत एप घरौली एवं स्वामित्व कार्य सहित एम फार्म एप आदि के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी को नशे से दूर रहने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक केंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, डीएम, एसपी, सीडीओ, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
18 Jan 2025 08:33 PM
भाजपा चुनावी रणनीति के तहत जन चौपालों का आयोजन कर मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर... और पढ़ें