Barabanki News :  जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर झड़प, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
UPT | जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प का वीडियो वायरल।

Dec 19, 2024 22:08

बाराबंकी में बंजर जमीन की पैमाइश को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में...

Dec 19, 2024 22:08

Barabanki News : बाराबंकी में बंजर जमीन की पैमाइश को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर झड़प होने लगी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची है। तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया है। झड़प का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



पुलिस आते ही मौके से भाग निकले विपक्षी
दरअसल, यह पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज महरुपुर से जुड़ा हुआ है। जहां इंटर कॉलेज के प्रबंधक रूपनारायण ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विद्यालय में आज शिक्षण कार्य चल रहा था। इसके बाद विद्यालय परिसर में राजस्व टीम के साथ विपक्षी गण संदीप कुमार, हर्षित, लवलेश अखिलेश आदि लोग आए और बंजर जमीन की पैमाइश नाप आदि कराने लगे जिससे कि विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित होने लगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें रोका गया तो जमकर बहस करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर डायल 112 पुलिस बुलाई गई तब जाकर विपक्षी गण मौके से भाग निकले। और राजस्व टीम भी बगैर नाप के वापस चली गई। अब झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

कार्रवाई के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र
वीडियो देखने से लगता है कि राजस्व टीम के साथ कुछ लोग गए थे और जमीन की नाप की बात कर रहे थे। इसके बाद अचानक स्कूल प्रबंधन द्वारा नाप रोकने का प्रयास किया गया है। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और हाथापाई की नौबत आ गई। फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ है और पूरे मामले में विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोठी प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में राजस्व टीम राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर विवाद को निपटाने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू
 

Also Read