नोएडा में यूट्यूबर गिरफ्तार : फेस-3 पुलिस ने राजवीर सिसोदिया को पकड़ा, जानिए क्या है मामला...

फेस-3 पुलिस ने राजवीर सिसोदिया को पकड़ा, जानिए क्या है मामला...
UPT | पुलिस गिरफ्त में यूट्यूबर

Dec 20, 2024 00:13

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया एक व्यक्ति के साथ नोएडा की सड़क पर मारपीट करते हुए...

Dec 20, 2024 00:13

Noida News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया एक व्यक्ति के साथ नोएडा की सड़क पर मारपीट करते हुए गाली-गलौज करते दिख रहे थे। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने नोएडा पुलिस से राजवीर सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और गुरुवार को फेज-3 पुलिस  थाना ने यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई और लोगों ने सख्त कानूनी कदम उठाने की मांग की थी।

फेज-3 थाना क्ष्रेत्र के पृथला फ्लाईओवर के पास का मामला
बताया जा रहा है कि नोएडा के क्षेत्र फेज-3 थाना क्ष्रेत्र के पृथला फ्लाईओवर के पास यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया ने सड़क पर मारपीट की।  पर्थला फ्लाईओवर पर गाजियाबाद के यूट्यूबर ने सोमवार रात रोडरेज की घटना के बाद एक व्यक्ति पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था। बताया जा रहा है कि जिसके साथ मारपीट की जा रही है वह व्यक्ति एक निजी बैंक में काम करता है। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस से की थी। पीडित की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस ने केस दर्ज कर गुरुवार को राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है। 

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के डेल्टा-1 के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर जा रहे थे। जब वह अपनी गाड़ी से सेक्टर-71 मेट्रो लाइन के पास पहुंचे तो पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी से दो लड़के उतरे उनमें से एक को राजवीर सिसोदिया कहकर बोल रहे थे। आरोप है कि इसके बाद उनके साथ मारपीट की घटना की गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान और यूटूबेर राजवीर को अरेस्ट कर लिया गया।

Also Read

2000 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार, जानिए क्या बोले अवनीश अवस्थी

20 Dec 2024 01:50 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट बनाएगी डेवलपमेंट सेंटर : 2000 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार, जानिए क्या बोले अवनीश अवस्थी

वैश्विक तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट उत्तर प्रदेश के आईटी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए नोएडा में अपना नया डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने... और पढ़ें