इटावा जिले में तेंदुए का हमला ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। हाल ही में तेंदुए ने एक बकरे को मारकर खा लिया और चार अन्य बकरियों को घायल कर दिया। यह घटना जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
तेंदुए का आतंक: इटावा में तेंदुआ बकरे को मार कर खा गया... चार बकरियों को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत
Jan 09, 2025 11:07
Jan 09, 2025 11:07
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला भवानीदास गांव में मंगलवार रात लगभग डेढ़ बजे एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए ने पूरन सिंह की झोपड़ी में बंधी 09 बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों के चिल्लाने पर पूरन सिंह का परिवार की नींद खुल गई, और लाठी डंडे के साथ बकरियों के पास पहुंच गए। उन्हें देखकर तेंदुआ भाग गया।
बकरे को मारकर खा गया
तेंदुआ ने दूसरा हमला भगीरथ की एक दर्जन बकरियों पर किया, लेकिन बकरियां बच गईं। तेंदुए ने तीसरा हमला संजीव उर्फ संजू भदौरिया के बकरे पर किया, बकरे की गर्दन दबोचकर खेतों में ले गया और मारकर खा गया। बुधवार को सेंचुरी विभाग के रेंजर केके त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सेंचुरी विभाग
रेंजर केके त्यागी ने बताया कि बकरे के मिले अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कागजी कार्रवाई के बाद सहायता राशि दी जाएगी। चंबल से जुड़े बढ़पुरा इलाके में तेंदुए का आतंक है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबक जाते हैं।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें