Barabanki News :  पुष्पवर्षा के बीच धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा, गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा

पुष्पवर्षा के बीच धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा,  गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा
UPT | जुलूस निकालते सिख समुदाय के लोग।

Jan 04, 2025 19:03

सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शनिवार को शहर में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब बाराबंकी से...

Jan 04, 2025 19:03

Barabanki News : सिख समाज के 10वें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य मे फूलों से सजी पालकी मे गुरु ग्रंथ साहिब और पंज प्यारो की अगुवाई में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बाराबंकी से नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई ।

सड़क के दोनों तरफ़ श्रद्धालुओं की भीड़
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शनिवार को शहर में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब बाराबंकी से चला तो सड़क के दोनों तरफ़ श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ जमा थी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।



परंपरागत वेशभूषा मे सुसज्जित पंज प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर नगर कीर्तन का नेतृत्व कर रहे थे। जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरुग्रंथ साहिब को ज्ञानी तीरथ सिंह चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुगण पालकी साहिब के आगे पूरे मार्ग की सफाई करते फूलों की वर्षा कर रहे थे। लखनऊ से आए अमरजीत सिंह गोल्डी और उनके साथी, नौतनवा से आए कीर्तन ग्रुप ने “साहिबे कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी”, “ देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं”, “ गुरु ग्रंथ साहिब जी नू आ शीश निवाइये, आओ नगर कीर्तन दे दर्शन पाइए “ जैसे शबद गाकर पूरे मार्ग मे संगतों मे जोश भर दिया।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : जल पुलिस को दिए गए आधुनिक उपकरण, संगम पर तैनात होंगे रेस्क्यू स्टेशन्स और वाटर एंबुलेंस

स्टाल लगाकर किया प्रसाद वितरण
पंजाब अमृतसर से आए हरि सिंह और हीरा सिंह ने बाज के साथ करतब दिखाए तो वही अमृतसर से आए परमजीत सिंह नरसिंहा ने नाद बजाकर एक अलग जोश श्रद्धालुओं मे भर दिया जो की मुख्य आकर्षणों मे रहा। इस उपलक्ष्य मे गुरुद्वारा साहिब को एवं गुरुद्वारे मार्ग को लाइटों, टेंट ओर फूलो से सजाया गया है। इस दौरान पंजाब हसदा बैंड ने फौजी अंदाज में बैंड वादन कर लोगों को जोश से भर दिया। वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण भी किया। पंजाब से आए गतका ग्रुप दीप खालसा वालों ने पूरे मार्ग मे एक से बढ़कर एक साहसिक युद्ध कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। 

 ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार

 शाही सवारी को “गार्ड ऑफ ऑनर “ किया पेश
नगर कीर्तन सिख सेवक जत्थे, गुरुद्वारा कमेटी सदस्य तथा साध संगत के नेतृत्व में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बाराबंकी से चलकर पूरे शहर से होते हुए गुरुद्वारा साहिब वापिस पहुंचा। नगर कीर्तन लाजपत नगर, छाया चौराहा, राजकमल मार्ग, पीर बटावन, नागेश्वर मंदिर मार्ग, दर्पण चौराहा, धनोकर चौराहा, निबलेट चौराहा व बेगम गंज चौराहा होते हुए गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचा। यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी को “गार्ड ऑफ ऑनर “ पेश किया गया । 

बाराबंकी में किया जाएगा कवि दरबार का आयोजन
इसके बाद दीवान हाल में हज़ूरी रागी भाई तीरथ सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। अरदास के उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में 6 जनवरी को विशेष दीवान व कवि दरबार का आयोजन गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बाराबंकी में किया जाएगा।

Also Read

श्रीरामलला का दर्शन करने पंजाब से दौड़ लगाकर आया छह वर्षीय बच्चा

7 Jan 2025 09:17 PM

अयोध्या दो विलक्षण प्रतिभाएं पहुंची रामनगरी : श्रीरामलला का दर्शन करने पंजाब से दौड़ लगाकर आया छह वर्षीय बच्चा

मंगलवार को रामनगरी में दो विलक्षण प्रतिभाएं आराध्य श्रीरामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची। जिसमें एक बच्चा है। दूसरा गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर... और पढ़ें