सफदरगंज स्थित नवीन मंडी स्थल में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह घटना खासतौर पर चौंकाने वाली है क्योंकि वहां गार्ड तैनात थे, फिर भी चोरों ने 200 बोरी सरसों चोरी कर ली...
बाराबंकी की मंडी में चोरों का धावा : 200 बोरी सरसों उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस
Nov 09, 2024 18:27
Nov 09, 2024 18:27
- बाराबंकी में चोरी की बढ़ती घटनाएं
- गार्ड की मौजूदगी में हुई लाखों की चोरी
- रोशनदान से गोदाम में घुसे चोर
रोशनदान से घुसे चोर
दरअसल, यह चोरी श्यामू जायसवाल की हनुमंत बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में हुई, जहां 400 बोरी से अधिक सरसों रखी हुई थी। सुबह जब श्यामू जायसवाल ने गोदाम खोला, तो पाया कि 200 बोरी सरसों चोरी हो चुकी थी। इस घटना के बाद श्यामू ने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि चोर गोदाम में रोशनदान के रास्ते से घुसे थे और आसानी से 200 बोरी सरसों चुरा ले गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे। पुलिस ने चोरी के सुराग जुटाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम होती नजर आ रही है, क्योंकि बाराबंकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसी तरह की कई चोरियां हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में दबंगई का खौफनाक नजारा : गोबर डालने को लेकर हुआ विवाद, तीन लोग घायल
Also Read
22 Nov 2024 05:48 PM
अमेठी जिले में सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे थे। और पढ़ें