मुरादाबाद में दबंगई का खौफनाक नजारा : गोबर डालने को लेकर हुआ विवाद, तीन लोग घायल

गोबर डालने को लेकर हुआ विवाद, तीन लोग घायल
UPT | मारपीट में घायल हुए पिता-पुत्र

Nov 09, 2024 18:05

आरोपी ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों और सरियों से पीटकर एक परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया...

Nov 09, 2024 18:05

Short Highlights
  • कटघर के देहरी गांव में दिनदहाड़े हमला
  • पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
  • तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
Moradabad News : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव में शनिवार दोपहर एक हिंसक वारदात हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, एक पड़ोसी द्वारा घर के सामने लंबे समय से गोबर डाले जाने का विरोध करने पर वह गुस्से में आ गया। आरोपी ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों और सरियों से पीटकर एक परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी हवा में लाठियां और सरियां लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायलों में रोहित, संजीव कुमार और अनमोल कुमार शामिल हैं, जो कटघर के देहरी गांव के निवासी हैं। रोहित ने बताया कि उनके घर के सामने काफी समय से पड़ोसी द्वारा गोबर डाला जा रहा था, जिससे काफी असुविधा हो रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में अनमोल कुमार की हालत गंभीर हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पुलिस कर रही मामले की जांच
पूरी घटना के बारे में थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, ताकि घटना में शामिल सभी दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिल सके।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : एक साथ 22 जिला जजों का तबादला, तत्काल करनी होगी ज्वाइनिंग

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें