बाराबंकी में फर्जी कंपनी ने की ठगी : एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी

एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी
UPT | बाराबंकी फोटो

Nov 28, 2024 19:59

बाराबंकी जिले में एक फर्जी निवेश कंपनी द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह कंपनी लोगों को उनका धन दोगुना करने का वादा करके करोड़ों रुपये जमा करवा चुकी थी

Nov 28, 2024 19:59

Barabanki News : बाराबंकी जिले में एक फर्जी निवेश कंपनी द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह कंपनी लोगों को उनका धन दोगुना करने का वादा करके करोड़ों रुपये जमा करवा चुकी थी, और अब फरार हो गई है। कंपनी के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और एसपी के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गई है।

फर्जी कंपनी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
बाराबंकी जिले में एलयूसीसी नामक एक कंपनी ने कई कार्यालय खोलकर सैकड़ों लोगों से निवेश कराया था। इस कंपनी ने निवेशकों को 84 माह के भीतर उनका धन दोगुना करने का वादा किया था, जिसके चलते लोग अपनी जमापूंजी इस कंपनी में निवेश करने लगे थे। लेकिन अब यह कंपनी अचानक फरार हो गई है और इसके कार्यालय बंद हो चुके हैं।



पुलिस ने अस्पताल में मारा छापा
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, रामनगर सीओ, क्राइम ब्रांच और कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ बाराबंकी स्थित बाराबंकी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में छापा मारा। इस अस्पताल के अंदर पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से छानबीन की। अस्पताल की छानबीन से यह संकेत मिलता है कि कंपनी के कथित पदाधिकारी इस स्थान पर मौजूद थे।

महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
इस मामले में कुछ दिन पहले बदोसराय थाने में एक महिला ने कंपनी के एजेंट और इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी रखने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

9 Dec 2024 11:47 PM

अयोध्या Ayodhya News : अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें